एमी जेक्सन : दीवाना बनाने आई ब्रिटिश हसीना

Webdunia
ऐसा तो नहीं है कि भारत में फिल्मों में काम करने में लड़कियों की रुचि नहीं रही। ऐसा भी नहीं है कि दक्षिण या फिर पूर्व में बनने वाली फिल्मों में हीरोइनें नहीं होतीं। फिर ऐसा क्यों हो रहा है कि हिन्दी फिल्मों में एक के बाद एक धड़ाधड़ विदेशी बालाएँ अपनी किस्मत आजमाने आ रही हैं?

बारबरा मोरी, गिजेलो मांटेरो और नरगिस फाखरी के बाद अब बारी है ब्रिटिश मॉडल एमी जेक्सन की। यूँ तो एमी की इंट्री दक्षिण की फिल्मों से हुई है लेकिन हिन्दी में वे प्रतीक बब्बर के साथ गौतम मेनन की फिल्म 'एक दीवाना था' में नजर आएँगी। यह फिल्म तमिल और तेलुगु फिल्म की रिमेक है और जनवरी में रिलीज होगी।

मिस टीन वर्ल्ड 2008 रह चुकीं एमी ने कभी भारत में अपने करियर के बारे में सपना भी नहीं देखा था। वे ब्रिटेन में अपने मॉडलिंग करियर से खुश थीं और उन्हें कोई महत्वाकांक्षा भी नहीं थी। वैसे एमी बॉलीवुड की पूरी खबर रखती रही हैं। रणबीर कपूर बॉलीवुड में उनके पसंदीदा अभिनेता हैं।

' रॉकस्टार' में वे रणबीर के अभिनय से मुग्ध हैं और मौका मिलने पर उनके साथ काम करना चाहेंगी। कुछ और बॉलीवुड फिल्मों पर भी वे विचार कर रही हैं और कुछ दक्षिण की फिल्में भी कर रही हैं लेकिन वे अपना फोकस बॉलीवुड की फिल्मों पर ही बनाए हुए हैं।

एमी को एक सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में तमिल फिल्मों के डायरेक्टर एएल विजय ने देखा और अपनी फिल्म में लेने का प्रस्ताव रखा। 'मद्रासापट्टिनम' नामक तमिल फिल्म में विजय उन्हें लेना चाहते थे। इसी दौरान गौतम मेनन ने भी उन्हें 'एक दीवाना था' का प्रस्ताव दिया। हालाँकि वे भारतीय फिल्मों के लिए तैयार नहीं थीं, लेकिन अब चूँकि वे प्रतीक बब्बर के साथ हिन्दी फिल्म कर रही हैं, तो इसे वे अपने करियर के लिए सबसे अच्छा लांचिंग पैड मानती हैं।

उन्नीस साल की एमी के लिए भारत आना और यहाँ रहकर फिल्मों में एक्टिंग करना बेहतरीन अनुभव रहा है। वे बताती हैं कि पहली बार वे कहीं अकेले रह रही हैं, इससे उनमें आत्मनिर्भरता आई है। भाषा यूँ तो कोई समस्या नहीं हुआ करती है, लेकिन डबिंग के लिए थोड़ी-बहुत हिन्दी की जानकारी होना जरूरी है, इसलिए उन्होंने हिन्दी सीखने के उद्देश्य से ट्‌यूटर की सेवाएँ ली हैं।

अब देखना यह है कि बॉलीवुड में काम कर रही स्टार डॉटर्स और देशी मॉडल्स के बीच एमी खुद को कैसे स्थापित करती हैं!

- रवीश वैष्णव


Show comments

बॉलीवुड हलचल

डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग बनीं मिस यूनिवर्स 2024, भारत की रिया सिंघा टॉप 12 में नहीं बना पाई जगह

महाराष्ट्र में चुनावी कैंपेन के दौरान गोविंदा के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में हुए भर्ती

46वें फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स में भाग लेने के लिए फ्रांस रवाना हुईं शबाना आजमी, 50 साल के फिल्मी करियर के लिए मिलेगा सम्मान

शूजित सरकार ने की आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन के अभिनय की सराहना, बोले- हर सीन पर हंसा, हर दिन खुश हुआ

विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किया इतना कलेक्शन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव