लेडी लक भी विवेक के साथ!

शिवानी दवे

Webdunia
शनिवार, 20 अगस्त 2011 (15:31 IST)
शादी के बाद विवेक ओबेरॉय के सितारे फिर से चमकने लगे हैं। फिर से उन्हें अलग-अलग शेड्स और अलग-अलग तरह की भूमिकाएँ मिलने लगी हैं। एक तरफ वे संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ "जिला गाज़ियाबाद" में गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं तो दूसरी तरफ राकेश रोशन और रितिक रोशन की महत्वाकांक्षी सिक्वल "कृश 2" में भी विलेन की भूमिका में नजर आएँगें।

फिल्म इंडस्ट्री में विवेक को अच्छा अभिनेता माना जाता है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत भूलों की वजह से जब से वे विवादों में आए, तब से फिल्मकारों ने उनसे दूरियाँ बना ली थी। कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही विवेक ने अपने अभिनय की रेंज के बारे में संकेत दे दिए थे। ऐश्वर्या-सलमान वाले विवाद ने उनका बहुत नुकसान कर दिया, लेकिन अब वे उन सब विवादों से उबरकर एक बार फिर से अपनी पूरी ऊर्जा के साथ अपने करियर को सँवारने में लगे हुए हैं।

विवेक ओबेरॉय मणिरत्नम के असिस्टेंट शिवा की फिल्म "पाकी" में भी काम कर रहे हैं। चूँकि ये सीजनल फिल्म है और इसकी शूटिंग यूके में गर्मियों में हो पाएगी, तो चूँकि इसकी शूटिंग मई-जून में नहीं हो पाई तो अगले साल इसकी शूटिंग होगी। इसके साथ ही वे एक बार फिर "साथिया" की अपनी रोमेंटिक हीरो की छवि को भी दोहराएँगे। कुल मिलाकर ये उनके जीवन का बेहतरीन दौर है, ये भी मान सकते हैं कि "लेडी लक" भी उनके साथ है।

" जिला गाज़ियाबाद" विवेक के अनुसार एक बिल्कुल ही अलग किस्म की फिल्म है। इसे बॉयोपिक तो नहीं कह सकते हैं, लेकिन इसकी मूल कहानी और कुछ घटनाएँ सच्ची हैं। "शूटआउट एट लोखंडवाला", "मिशन इस्तांबुल", "कुर्बान" और "प्रिंस" से अलग इस फिल्म के किरदार को जीने के लिए विवेक को उसकी मानसिकता को भी समझना पड़ा। इस फिल्म के लिए विवेक को किरदार को स्थापित करने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। किस तरह गाज़ियाबाद का एक युवक पढ़ने-लिखने के बाद काम की तलाश में दिल्ली या पंजाब जाने के बजाए वहीं रहता है और अपने शहर में ही रहते हुए शिक्षा के माध्यम से बदलाव की कोशिशें करता है और फिर किन परिस्थितियों में वह कलम छोड़कर हथियार उठा लेता है और गैंगस्टर हो जाता है।

" कंपनी" के बाद एक बार फिर विवेक इसमें गैंगस्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस भूमिका के दो शेड हैं। पहले हिस्से में वह बहुत सीधा-सरल और निर्दोष लड़का होता है और फिर किस तरह एक शातिर गैंगस्टर के रूप में विकसित होता है, यह दिखाया गया है। विवेक कहते हैं कि यही इस फिल्म की खासियत है और यही उनके किरदार की चुनौती।

" जिला गाज़ियाबाद" में विवेक संजय दत्त, अरशद वारसी, आशुतोष राणा, परेश रावल और जरीना वहाब के साथ काम कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इसके अलावा अपने अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में विवेक कोई चर्चा नहीं करते हैं। वे कहते हैं कि जब तक कोई प्रोजेक्ट शेप नहीं ले लेता है, तब तक उसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। हाँ, दो फिल्में और हैं, जिनमें से एक लव स्टोरी होगी। फिर से विवेक अपनी जिंदगी के बेहतरीन समय का आनंद ले रहे हैं।

इसी तरह "कृश 2" में वे रितिक रोशन के साथ नजर आएँगे। इसमें अपने रोल के बारे में वे रहस्य बरकरार रखते हुए राकेश रोशन की तारीफ करते हैं। वे कहते हैं कि इतने सफल निर्देशक होने के बाद भी वे बहुत विनम्र हैं। जब उनकी राकेश रोशन से फिल्म के संबंध में बातें हो रही थी तो राकेशजी ने इतना जूनियर होने के बाद भी भूमिका के बारे में विवेक से राय माँगी थी और राकेशजी के इस जैस्चर से विवेक अभिभूत हैं।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

पुष्पा सिर्फ नाम नहीं ब्रांड है, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 : द रूल का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

बिकिनी पहन दिशा पाटनी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, देखिए एक्ट्रेस का किलर लुक

सोनी सब के कलाकारों ने अपनी पहली सैलरी से जुड़ी यादें की साझा, बताया कैसे की खर्च

पूजा हेगड़े ने किया सूर्या 44 को लेकर रोमांचक खुलासा, बताया किस जॉनर की होगी मूवी

होम्बले फिल्म्स लेकर आ रहा एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिम्हा, पोस्टर हुआ रिलीज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव