गुरुमंत्र : न अपनाएं शॉर्टकट का रास्ता

Webdunia
FILE

देखा गया है कि कई बार स्टूडेंट्स कामयाब होने के लिए शॉर्टकट अपना लेते हैं। वे चाहते हैं कि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा लिया जाए। हो सकता है कि इसके तुरंत कुछ फायदे मिलते हों लेकिन यह भी देखा गया है कि अक्सर शॉर्टकट आपको नाकामयाबी के मुहाने पर छोड़ जाते हैं जहां सिर्फ और सिर्फ अफसोस के अलावा कुछ नहीं होता।

स्टूडेंट्स को यह याद रखना चाहिए कि शॉर्टकट हमेशा खतरनाक होता है। कमीने के शाहिद कपूर को मत भूलिए जो रातोंरात कामयाब होने के लिए शॉर्टकट का सहारा लेता है और कई परेशानियों में फंस जाता है। इसलिए स्‍टेबल और चमकदार कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत ही नहीं, लगातार कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। यह नहीं भूला जाना चाहिए कि एक्जाम के तीन महिने स्टडी करके आप कोई रैंक हासिल कर लेंगे या कॉम्पीटिटिव एक्जाम में शीर्ष पर आ जाएंगे। इसके लिए आपको लगातार मेहनत करना होगी।

इसका सबसे अच्छा उदाहरण हो सकते हैं वे एथलीट जो ओलिम्पिक में कोई मैडल हासिल करने के लिए लगातार चार साल तक मेहनत करते हैं। स्‍टूडेंट के लिए एथलीट एक आदर्श हो सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि जिस तरह से एथलीट अपने गोल को सीरियसली लेते हैं, स्टूडेंट को अपने गोल के प्रति उतना ही सीरियस होना चाहिए। इसके बाद हर स्टूडेंट्स को एथलीट की तरह गोल अचीव करने के लिए अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए।

FILE
जमाना कितना भी बदल जाए, समय कितना भी बदल जाए कुछ कहानियां कभी नहीं बदलती और उनकी नसीहतें भी कभी नहीं बदलतीं। स्टूडेंट्स को कछुए और खरगोश की कहानी कभी नहीं भूलना चाहिए और उसका सबक भी कि -स्लो एंड स्टडी विन्स द रेस। यहां हमें आज के हि‍साब से मोरल ऑफ दि‍ स्‍टोरी में थोड़ा-सा चेंज करना होगा -बी अवेकन्‍ड रेबि‍ट।

इसलिए रोज स्टडी करने के लिए प्लान करें। उस प्लान पर सचाई से अमल करें। यह कतई जरूरी नहीं कि आप आठ-दस घंटे स्टडी करें। यदि आप यह तय कर लें कि रोज सिर्फ दो या तीन घंटे फुल कॉन्संट्रेशन से स्टडी करेंगे तो बेहतरीन रिजल्ट हासिल कर सकते हैं।

लिखने की आदत डालें। कई बार स्टूडेंट्स अपने नोट्स को याद भर करते हैं लेकिन उसे लिख-लिखकर याद नहीं करते। एक एथलीट ओलिम्पिक में कामयाब होने के लिए रोज अपने ट्रेक पर दौड़ लगाता है और तब चार साल बाद कोई मैडल जीतने के काबिल बनता है। इसलिए रोज लिखने की आदत डालें। एक्जाम में यही आदत आपको कामयाब बनाएगी।

जिस तरह से एक एथलीट नियमित अंतरालों में अपने परफॉर्मेंस को नोट करता है, ठीक उसी तरह आप हर सप्ताह या पंद्रह दिन में अपना मूल्यांकन करें कि रोज स्टडी करते हुए आप कहां तक पहुंचे हैं और आगे किस तरह से बढ़ना है।

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

CBSE Supplementary Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से

Gujarat Secondary Education Board 12th का रिजल्ट घोषित, कॉमर्स में टूटा रिकॉर्ड