एआईपीएमटी

मेडिकल एजुकेशन का प्रवेश द्वार

Webdunia
ND
पूरे देश में फैले मेडिकल/डेंटल कॉलेजों की कुल सीटों में से लगभग 15 प्रतिशत सीटों पर ऑल इंडिया प्री-मेडिकल/प्री-डेंटल एंटरेंस एक्जाम अर्थात एआईपीएमटी द्वारा भर्ती की जाती है। इस प्रतिष्ठापूर्ण प्रवेश परीक्षा का आयोजन द सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एक्जामिनेशन, दिल्ली द्वारा किया जाता है।

इसकी घोषणा आमतौर पर प्रतिवर्ष अक्टूबर-नवंबर माह में की जाती है तथा मार्च या अप्रैल माह में टेस्ट आयोजित कराई जाती है। जहाँ तक मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा का प्रश्न है, इसे अखिल भारतीय स्तर के साथ-साथ राज्य के अनुसार भी आयोजित किया जाता है। इसके अलावा एम्स तथा आर्म्डफोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों द्वारा अपने यहाँ प्रवेश के लिए अलग से प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं।

पात्रता : ऑल इंडिया पीएमटी में केवल भारत के ऐसे नागरिक ही हिस्सा ले सकते हैं जिनकी प्रवेश सत्र से पूर्व 31 दिसंबर को न्यूनतम आयु 17 तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष हो। एससी/एसटी/ओबीसी छात्रों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्षों की छूट दी जाती है। इसमें कोई भी छात्र ज्यादा से ज्यादा तीन प्रयास कर सकता है।

शैक्षणिक योग्यता : ऐसे छात्र जिन्होंने अँगरेजी के साथ भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, बायोलॅजी तथा गणित विषयों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत) के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण की है या जो 10+2 में इन विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया : ऑल इंडिया पीएमटी की घोषणा प्रतिवर्ष अक्टूबर-नवंबर माह में की जाती है, जिसके लिए आवेदन पत्र तथा इंफरमेशन बुलेटिन 400 रुपए (आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपए) का भुगतान कर सीबीएसई के गुवाहाटी, अजमेर, इलाहाबाद, चंडीगढ़ तथा चेन्नाई स्थित रीजनलऑफिस अथवा देशभर में फैली केनरा बैंक/ सिंडीकेट बैंक की विनिर्दिष्ट शाखाओं से प्राप्त किए जा सकते हैं।

स्त्रोत : नईदुनिया अवसर

सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालयों के पते निम्नानुसार हैं :
1. प्लाट नं. 1630-ए, जे- ब्लॉक, अन्नानगर, चेन्नई 600040
2. राजगढ़ रोड, राजगढ़ तिनाली, गुवाहाटी-781003
3. रोडरमल मार्ग अजमेर 305001
4. सेक्टर-05, पंचकूला, चंडीगढ़
5. 35- बी सिविल स्टेशन, एमजी मार्ग, सिविल लाइंस, इलाहाबाद- 211001
6. सिंडीकेट बैंक, सीबीएसई, शिक्षा केंद्र 2, कम्युनिटी सेंटर, प्रीत विहार, दिल्ली 110092

इसे सचिव, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के नाम दिल्ली में देय 450 रुपए के डीडी (250 आरक्षित वर्ग के लिए) के साथ 12 ×10 इंच आकार का स्वयं का पता लिखा लिफाफा लगाकर आवेदन पर 'रिक्वेस्ट फॉर इंफरमेशन बुलेटिन एंड एप्लीकेशन फार्म फॉर एआईपीएमटी लिखकर इस पते से डाक द्वारा मँगवाया जा सकता है :

द डिप्टी सेक्रेटरी (एआईपीएमटी)
सीबीएसई, 2, कम्युनिटी सेंटर
प्रीत विहार, दिल्ली 110092
फोन 011-22059683

महत्वपूर्ण : छात्रों को चाहिए कि वे अपने फार्म सीबीएसई के रीजनल ऑफिसों तथा केनरा बैंक की शाखाओं से ही नकद भुगतान देकर प्राप्त करें। अनधिकृत स्रोतों से खरीदे गए फार्म अस्वीकृत कर दिए जाएँगे। भरे हुए फार्म केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा भिजवाए जाने चाहिए। अंतिम तिथि के पश्चात अथवा प्राइवेट कुरियर या अन्य तरीकों से भेजे गए फार्म स्वीकार नहीं किए जाते हैं।

स्त्रोत : नईदुनिया अवसर
Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

CBSE Supplementary Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से

Gujarat Secondary Education Board 12th का रिजल्ट घोषित, कॉमर्स में टूटा रिकॉर्ड