मध्यप्रदेश में जनसंख्या वृद्धि दर घटी

इंदौर जिले में जनसंख्‍या हुई 32 लाख

Webdunia
मंगलवार, 5 अप्रैल 2011 (00:14 IST)
जनगणना 2011 के अंतरिम आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश की जनसंख्या बढ़कर सात करोड़ 25 लाख 97 हजार 565 हो गई है। राज्य में पिछले दशक की जनगणना वृद्धि दर से यह बढ़ोतरी चार प्रतिशत कम है।

यह जानकारी मध्यप्रदेश के जनगणना निदेशक सचिन सिन्हा ने सोमवार को यहाँ मध्यप्रदेश के संदर्भ में जनगणना 2011 के अंतरिम आँकड़े जारी करते हुए संवाददाताओं को दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दस संभागों के तहत 50 जिलों में 476 शहरों एवं 342 तहसीलों के 54903 ग्रामों में संकलित जनगणना आँकड़ों के आधार पर राज्य की कुल जनसंख्या सात करोड़ 25 लाख 97 हजार 565 है, जिसमें 3,76,12,920 पुरुष एवं 3,49,84,645 महिलाएँ हैं। राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या इंदौर जिले की 3272335 है एवं सबसे कम जनसंख्या हरदा जिले की 570302 है।

जनगणना 1991-2001 के बीच प्रदेश की सनसंख्या वृद्धि दर 24.3 थी, जो 2001-2011 के दशक में घटकर 20.3 हो गई है, यानी पिछले दशक की तुलना में वर्तमान दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर में चार प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2001 से 2011 की तुलनात्मक वृद्धि दर इंदौर जिले में अधिकतम 32.7 एवं न्यूनतम अनूपपुर जिले में 12.3 है।

प्रदेश के जनगणना निदेशक ने कहा कि राज्य में प्रति 1000 पुरुषों पर 930 महिलाएँ हैं। वर्ष 2001 में हजार पुरुषों पर 919 महिलाओं के मुकाबले वर्ष 2011 में महिलाओं की संख्या ग्यारह ज्यादा है। राज्य में सर्वोच्च स्त्री-पुरुष अनुपात बालाघाट जिले में है, जहाँ प्रति हजार पुरुषों पर 1021 महिलाएँ हैं, जबकि न्यूनतम भिंड जिले में हैं, जहाँ प्रति हजार पुरुषों पर 838 महिलाएँ हैं।

उन्होंने कहा कि शून्य से छह वर्ष आयु समूह का लिंगानुपात 912 है, जिसमें पिछली जनगणता की तुलना में 20 की कमी आई है। शून्य से छह वर्ष आयु समूह में आलीराजपुर जिले के तहत सर्वाधिक 971 एवं मुरैना जिले में सबसे कम 825 का लिंगानुपात है।

मध्यप्रदेश की जनसंख्या से बच्चों की कुल संख्या का अनुपात 14.5 है। यह अनुपात झाबुआ जिले के लिए सबसे अधिक 20.3 एवं जबलपुर जिले के लिए सबसे कम 11.7 दर्ज है। सिन्हा ने कहा कि जनगणना 2011 के अनुसार प्रदेश में वर्तमान साक्षरता दर 70.6 है, जिसमें पुरुषों की साक्षरता दर 80.5 एवं महिलाओं की साक्षरता दर 60.0 है।

जनगणना के पिछले दशक में साक्षरता दर में 6.9 की वृद्धि दर्ज हुई है, जिसमें पुरुष साक्षरता दर में 4.5 एवं महिला साक्षरता दर में 9.7 की वृद्धि हुई है। जबलपुर जिले में साक्षरता दर सबसे अधिक 82.5 एवं अलीराजपुर जिले में सबसे कम साक्षरता दर 37.2 है।

इसी प्रकार पिछली जनगणना में जनसंख्या घनत्व 196 था, जो जनगणना 2011 के अनुसार 236 है, जो 2001 की पिछली जनगणना से 40 अधिक है। सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व 854 भोपाल जिले में एवं सबसे कम 94 डिण्डौरी जिले में दर्ज है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: एकनाथ शिंदे बोले, सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं, पीएम मोदी का फैसला मान्य

जम्मू में आतंकी हमले का खतरा, पहले चीन सीमा से हटाई सेना तैनात की और अब NSG

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत