ग्रामर से बनाएं सीमैट को आसान

आकांक्षा दर्पण

Webdunia
ND
सीमैट (कैलीबर मैनेजमेंट एप्टीट्यूट टेस्ट) की परीक्षा के लिए अब काफी कम समय एक बचा है। सभी प्रतिभागियों की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही होगी। यह देखा जाता है कि इस दौरान प्रतिभागी अंग्रेजी का कम और गणित का ज्यादा अभ्यास करते हैं। शायद यही कारण है कि तैयारी के दौरान परफॉर्मेंस अच्छी होने के बावजूद भी सफलता हाथ नहीं लगती ।

कैट, मैट परीक्षा में सफल हुए छात्रों का भी यही मानना है कि ऐसी परीक्षाओं की सफलता में अंग्रेजी ग्रामर की भूमिका लगभग सत्तर प्रतिशत होती है जिसे हल्के में कतई नहीं लिया जा सकता है। स्पष्ट है कि उच्चस्तरीय संस्थानों में दाखिला पाने के लिए आपको सभी विषयों पर बराबर ध्यान देना होगा।

' रीजनिंग ऑफ ग्रामर' की समझ होने के बाद आपके कैट, मैट में सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। पिछले कुछ सालों की परीक्षाओं में अंग्रेजी ग्रामर ही पूरे प्रश्नपत्र पर हावी रही है साथ ही ग्रामर के प्रश्नों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

अगर आप अंग्रेजी ठीक तरह से लिखते, पढ़ते और बोलते हैं तब आपको ग्रामर के प्रश्नों को हल करने में दिक्कत कम होगी लेकिन वोकेबलरी के प्रश्न आपके लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं। अतः आप निरंतर एक अंग्रेजी अखबार अवश्य पढ़ें और मॉक टेस्ट देते रहें। वोकेबलरी की मदद से आप वाक्यों की सार्थकता बढ़ा सकते हैं।

ज्ञात रहें कि ग्रामर को याद करने का कोई शॉर्टकट नहीं है यह सतत्‌ अभ्यास और समझने वाला विषय है। इस पर पारंगत होने का एकमात्र तरीका अभ्यास ही है। ग्रामर में कमजोर प्रतिभागियों के लिए सलाह है कि वे इसे न केवल पढ़ें बल्कि इसका उपयोग अपने जीवन में भी करें। लिखने के साथ ही बोलने में भी इसका प्रयोग करें। ग्रामर को सीमैट का कठिन और बोरिंग विषय की तरह न देख इसमें रुचि पैदा करें। अंग्रेजी ग्रामर में पारंगत होने के लिए कुछ बिंदुओं पर ध्यान देना होगा। अंग्रेजी बोलते समय ग्रामर की गलतियों को दूर करने का प्रयास करें।

लिखते समय दिए गए बिंदुओं को ध्यानपूर्वक समझें और लापरवाही से होने वाली गलतियों को दूर करें। अंगेजी बोलने और लिखने के अंतर को समझें। वोकेबलरी को ज्यादा से ज्यादा एकत्र व प्रयोग करें। उपरोक्त बिंदुओं का अनुसरण करने पर आपकी सीमैट में परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती है। बोलते समय होने वाली ग्रामर की गलतियां लिखते समय भी प्रभावित करती है। अतः बोलने में भी ग्रामर का प्रयोग जरूर करें

अंग्रेजी ग्रामर और वोकेबलरी का अच्छा ज्ञान होने से आप न केवल लिखित परीक्षा में बेहतर कर सकते है बल्कि जीडी पीआई में भी अच्छा पर फार्म कर सकते हैं।

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

CBSE Supplementary Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से

Gujarat Secondary Education Board 12th का रिजल्ट घोषित, कॉमर्स में टूटा रिकॉर्ड

कल जारी होगा गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट