गणेश जी की लंबी सूंड कहां से आई?

मंगल-मूर्ति की गाथा

Webdunia
- उम्मेद सिंह बैद 'साधक'
FILE


अच्छा तो सुप्रिया रानी, क्या तुम बतला सकती
गणेश जी के सिर पर, लंबी सूंड कहां से आई? ।1।

बड़ा भाई कार्तिक तो बिल्कुल सीधा सादा वीर
तारकासुर का वध करता है, कार्तिकेय प्रवीर ।2।

चलो सुनाता हूं तुमको, मंगल-मूर्ति की गाथा
नर शरीर पर कैसे आया था, हाथी का माथा ।3।


FILE


पार्वती का नन्हा-सा गणेश, आंगन में खेले
माता हंसकर बोली, तू मुझको पहरे में ले ले ।4।

देख, ध्यान रखना कोई, मुझसे पूछे बिन घर में
पैर नहीं रख पाए सुनना, आज मेरे आंगन में ।5।

मां की आज्ञा पाकर बालक दरवाजे पर बैठा
अपने सारे हथियारों को, साथ में लेकर बैठा ।6।


FILE


योगा-योग से उसी समय, शिवजी खुद आए घर पर
बालक बोला, मां को पूछकर, घुसना घर के अंदर ।7।

पहले तो आश्चर्य हुआ, फिर शिवजी हुए नाराज
हठी गणेश अपनी जिद्‍दी से, तब भी न आया बाज ।8।

शिवजी ने क्रोधित होकर, अपना त्रिशूल चलाया
बालक का कट गया शीश, तब होश पिता को आया ।9।



हल्ला सुनकर पार्वती भी दरवाजे पर आई
कटा शीष देख बालक का, गुस्से से चिल्लाई ।10।

मेरे बेटे को वापस जिन्दा करना ही होगा
चाहे कुछ भी करें इसे वापस लौटाना होगा ।11।

देखा तो धड़कन जारी थी, लेकिन मस्तक चूर
यह वापस तो जुड़ नहीं सकता, हर कोई मजबूर ।12।



शिवजी बोले नंदी से, तुम जल्दी दौड़ के जाओ
सामने जो भी मिले, उसी का मस्तक काट के लाओ ।13।

नंदी ने देखा हाथी का प्यारा बच्चा एक
फौरन गर्दन काटी उसकी, देर ना की क्षण एक ।14।

शल्य-क्रिया से शिवजी ने, मस्तक को धड़ से जोड़ा
जल्दी की, सांसें चलने तक, पूरा ठीक से जोड़ा ।15।



शल्य क्रिया का चमत्कार, सारी दुनिया में पहला
यह गणेश देवों का राजा, पूजित सबसे पहला ।16।

पढ़े-लिखों के गुरु हैं गणपति, बुद्धिदायक देव
हाथी का मस्तक, नर-तन है, वे देवों के देव ।17।

सुनो सुप्रिया! जानवरों को बुद्धिहीन मत समझो
उनकी सूझ तेज मानव से, पक्की बात है समझो ।18।

गणपति और मारुति, दोनों देते हमको सीख
पशु मानव से बेहतर होते, सीख सके तो सीख ।19।

( समाप्त)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Vrishabha Sankranti 2024: सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश से क्या होगा 12 राशियों पर इसका प्रभाव

Khatu Syam Baba : श्याम बाबा को क्यों कहते हैं- 'हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा'

Maa lakshmi : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी पर चढ़ाएं ये 5 चीज़

Shukra Gochar : शुक्र करेंगे अपनी ही राशि में प्रवेश, 5 राशियों के लोग होने वाले हैं मालामाल

Guru Gochar 2025 : 3 गुना अतिचारी हुए बृहस्पति, 3 राशियों पर छा जाएंगे संकट के बादल

सभी देखें

धर्म संसार

Maa lakshmi beej mantra : मां लक्ष्मी का बीज मंत्र कौनसा है, कितनी बार जपना चाहिए?

Mahabharata: भगवान विष्णु के बाद श्रीकृष्‍ण ने भी धरा था मोहिनी का रूप इरावान की पत्नी बनने के लिए

Mahabharat : अर्जुन और दुर्योधन का श्रीकृष्ण एवं बलराम से था अजीब रिश्ता

Ramayan : रामायण काल में कितने जनपद थे, भारत की सीमा कहां से कहां तक थी?

Pradosh vrat : धन समृद्धि के लिए प्रदोष व्रत के दिन इस स्तोत्र का पाठ