केजरीवाल पर हमला, हमलावर को पीटा

Webdunia
शनिवार, 29 मार्च 2014 (08:53 IST)
FILE
चरखी दादरी, हरियाणा। हरियाणा के चरखी दादरी इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार को हमला किया जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी।

हरियाणा और पंजाब में तीन दिनों के चुनाव प्रचार पर करने निकले केजरीवाल ने हमलावर की पिटाई करने वाले आप समर्थकों के कृत्य की निंदा की। हमलावर की पहचान लेघान गांव के रहने वाले जितेन्दर लेघान के रूप में हुई है। बाद में उसे गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस ने उससे पूछताछ की।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘किसी ने मेरी गर्दन पर अभी-अभी तेज प्रहार किया। इस तरह के हिंसक हमले की उनसे उम्मीद थी। यह उनका वास्तविक चरित्र एवं हताशा दर्शाता है।’ आप के कार्यकर्ताओं ने इसके बाद हमलावर की पिटाई कर दी।

भिवानी के सिवनी गांव के रहने वाले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे समर्थकों ने प्रतिक्रिया में उसकी पिटाई कर दी। यह काफी गलत है। हमसे यह उम्मीद नहीं की जा रही है।’

उन्होंने कहा, ‘अपने कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया से मैं काफी दुखी हूं। अगर हम भी हिंसक जवाब देने लगे तो हममें और उनमें क्या अंतर रह जाएगा?’ अपने समर्थकों से हिंसा नहीं करने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर उनके समर्थक इस तरह से जवाबी हमले करने लगे तो आप का आंदोलन ‘खत्म’ हो जाएगा।

आप समर्थकों से अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘अगर हम कभी हिंसक होते हैं तो आंदोलन खत्म हो जाएगा। इसलिए कृपया भविष्य में अगर कोई हमें मारता है तो उसके प्रति दयावान रहिए।’ रोडशो में मौजूद लोगों ने कहा कि जितेन्दर ने केजरीवाल को थप्पड़ मारने का असफल प्रयास किया।

हमलावर ने पूछने पर कहा कि वह अन्ना का समर्थक है और आंदोलन को ‘हड़पने’ को लेकर वह आक्रोशित है। उन्होंने दावा किया कि उसने विरोध किया लेकिन आप नेता को थप्पड़ नहीं मारा।
इससे पहले कुछ कांग्रेस समर्थकों ने झज्जर जिले से गुजर रहे केजरीवाल के काफिले को काले झंडे दिखाए।

केजरीवाल ने भिवानी जाने से पहले महेन्द्रगढ़ के नारनौल में रोडशो को संबोधित किया जहां उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर बरसते हुए कहा कि लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए और आप को मतदान करना चाहिए। केजरीवाल ने हरियाणा के धानसा से तीन दिवसीय रोड शो की शुरुआत की। (भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस