नरेन्द्र मोदी हर जांच का सामना करने को तैयार

Webdunia
शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014 (19:10 IST)
FILE
नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो वे पुराने मामलों का निपटारा करने से पहले भविष्य में भ्रष्टाचार रोकने को प्राथमिकता देंगे। मोदी ने यह भी कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई प्रोफेशनल’ आरोप लगते हैं तो वे उसकी जांच का सामना करने को तैयार होंगे।

राजनीति के अपराधीकरण से निपटने के बारे में मोदी ने कहा कि सरकार उच्चतम न्यायालय से एक ऐसा तंत्र बनाने का आग्रह करेगी जिसमें सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों की तेजी से सुनवाई हो सके।

‘सीएनबीसी आवाज’ को दिए साक्षात्कार में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने जोर दिया कि वे किसी समुदाय से वोट के लिए विशेष अपील नहीं करेंगे, क्योंकि वे देश के 125 करोड़ लोगों की एकजुटता में विश्वास करते हैं और वे चुनाव से पहले की ऐसी राजनीतिक गतिविधियों को परास्त करने में गुरेज नहीं करेंगे। भ्रष्टाचार को ‘रोग’ करार देते हुए मोदी ने कहा कि वे ऐसा तंत्र बनाएंगे जिससे भ्रष्टाचार को रोका जा सके।

मोदी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता एक ऐसी प्रणाली तैयार करने की होगी जिसके जरिए भ्रष्टाचार की संभावना को कम किया जा सके। हमें यह निर्णय करना है कि क्या मुझे नए भ्रष्टाचार को रोकने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए या पुरानी गंदगी को साफ करना चाहिए। मेरी अंतरात्मा कहती है कि मेरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर होना चाहिए कि नई गंदगी (भ्रष्टाचार) न हो।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि हमें यह निर्णय करना है कि क्या मुझे अपनी ऊर्जा नए भ्रष्टाचार को रोकने में लगानी चाहिए या पुरानी गंदगी को साफ करने में समय बर्बाद करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर मैं ऐसा तंत्र तैयार करूं जो प्रौद्योगिकी पर आधारित हो और उसमें पारदर्शिता और सभी निरोधात्मक उपाए हों, तब हम संयुक्त रूप से भ्रष्टाचार के मुद्दे से निपट सकेंगे। यह राजनीतिक नहीं होना चाहिए अन्यथा इसका मकसद विफल हो जाएगा और यह रोग बढ़ता ही जाएगा।

इस सवाल पर कि प्रधानमंत्री के तौर पर उनके खिलाफ अगर कोई भ्रष्टाचार के आरोप लगे तब वे कैसे निपटेंगे, मोदी ने कहा कि प्रोफेशनली अगर मेरे खिलाफ कोई आरोप लगते हैं तब ऐसे मामलों (की जांच) को रुकना नहीं चाहिए बल्कि इसे जारी रहना चाहिए। मोदी को उसे नहीं रोकना चाहिए।

सोनिया गांधी की दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम से मुलाकात पर भाजपा के विरोध करने लेकिन राजनाथ सिंह के लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिलने के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि मुलाकात पर कोई आपत्ति नहीं थी बल्कि इससे जो संदेश जा रहा था, उस पर आपत्ति थी।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि हम चाहते हैं कि सोनियाजी मुसलमानों, ईसाइयों, सिखों, किन्हीं से भी मिलें। यह लोकतंत्र का हिस्सा है। लेकिन एक विशेष समुदाय से वोट देने को कहा जाता है। यह संविधान और चुनाव संबंधी कानून के खिलाफ है। मिलने में कोई बुराई नहीं है लेकिन इससे जो संदेश बाहर आया, वह चिंता का विषय है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वे वाराणसी में मुसलमानों से अपील करेंगे, जहां से वे चुनाव लड़ रहे हैं, मोदी ने कहा कि मैं हिन्दुओं या मुसलमानों से कोई अपील नहीं करूंगा लेकिन भारत की 125 करोड़ जनता से करूंगा। अगर उन्हें लगता है कि यह सही है तो अच्छा है। लेकिन उन्हें उपयुक्त नहीं लगता है तब मैं चुनाव में पराजय का सामना करने को तैयार हूं। मैं पूरी तरह से सफाए के लिए भी तैयार हूं। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

Weather Update : राजस्थान-दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का अलर्ट, नजफगढ़ में पारा 47 के पार

ममता बनर्जी का दावा, 200 भी पार नहीं कर पाएगी BJP, सत्ता में आएगा विपक्षी गठबंधन

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक