जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना

Webdunia
- नीर ज

ND
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए ।

नई ज्योति के धर नए पंख झिलमि ल,
उड़े मर्त्य मिट्टी गगन स्वर्ग छू ल े,
लगे रोशनी की झड़ी झूम ऐस ी,
निशा की गली में तिमिर राह भूल े,
खुले मुक्ति का वह किरण द्वार जगम ग,
ऊषा जा न पा ए, निशा आ ना पा ए
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।

सृजन है अधूरा अगर विश्‍व भर मे ं,
कहीं भी किसी द्वार पर है उदास ी,
मनुजता नहीं पूर्ण तब तक बनेग ी,
कि जब तक लहू के लिए भूमि प्यास ी,
चलेगा सदा नाश का खेल यूँ ह ी,
भले ही दिवाली यहाँ रोज आ ए
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।

मगर दीप की दीप्ति से सिर्फ जग मे ं,
नहीं मिट सका है धरा का अँधेर ा,
उतर क्यों न आयें नखत सब नयन क े,
नहीं कर सकेंगे ह्रदय में उजेर ा,
कटेंगे तभी यह अँधरे घिरे अ ब,
स्वयं धर मनुज दीप का रूप आ ए
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जा ए।

Show comments

क्या दूध वाली चाय-कॉफी सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान?

गर्मी में वैक्सिंग के बाद दाने और खुजली की समस्या से राहत दिलाते हैं ये नुस्खे

ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

गर्मियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं गुलाब जल और खीरे से बना फेस मिस्ट

क्या पीरियड्स के दौरान स्तन और बगल में दर्द है चिंता का विषय ?

Tamari और Soy Sauce में क्या है अंतर? जानें बनाने की प्रक्रिया

ये है आज का चटपटा चुटकुला : दो सगे भाइयों के पिता अलग-अलग कैसे ?

खाने में नमक की जगह मिलाएं ये चीज़ें, ब्लड प्रेशर भी रहेगा कम

महंगे हेयर मास्क छोड़ें, घर में रखी इन 5 चीजों से पाएं खूबसूरत बाल!

बाल गीत : पके आम का रस