एक ऐसी क्रीम, जो सचमुच रखें जवां

Webdunia
ND
वैज्ञानिकों ने एक ऐसी क्रीम ईजाद करने का दावा किया है जो स्किन को धोखा देकर बड़ी चालाकी से उसे फिर से नया जीवन प्रदान करती है। मशहूर कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल के शोधकर्ताओं ने कहा है कि नई क्रीम झुर्रियों को हटा कर त्वचा को मुलायम बना देती है और क्षतिग्रस्त त्वचा को फिर से मरम्मत कर जवान बना देती है।

शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि यह क्रीम इस साल तक बाजार में आ जाएगी। हालांकि लॉरियल की टीम इससे पहले ही वह कृत्रिम रसायन भी ईजाद कर चुकी है जो असली रसायन की तरह व्यवहार करता है। यह त्वचा के अंदर घुसकर उसे उभार देती है और फिर से नया जीवन प्रदान करती है। इसके बाद त्वचा खिली-खिली सी लगती है।

अध्ययन के अनुसार यह कुदरती रसायन बढ़ते उम्र के साथ कम सक्रिय होने लगता है। इसलिए वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यह कृत्रिम रसायन खराब त्वचा की मरम्मत करता है और त्वचा को हमेशा जवान रखने में मदद करता है। शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया है कि यह क्रीम त्वचा के लचीलापन और चिकनाहट को बनाए रखने में भरपूर मदद करती है।

लॉरियल के रिसर्च डायरेक्टर ब्रूनो बर्नाड ने बताया कि हालांकि वर्तमान में कई ऐसी एंटी एजिंग क्रीम हैं लेकिन ये सभी कॉस्मेटिक त्वचा के सतह तक ही काम करती हैं इसके नीचे नहीं जाती हैं। पहली बार हमने ऐसी क्रीम ईजाद की है जो स्किन की गहराई में जाकर स्किन सेल को जीवित करती हैं और उसे जवान बना देती है। ताजा अध्ययन में साइंटिफिक तरीके से चेहरे की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है, जो शानदार है।

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

क्या है Male Pattern Baldness? कहीं आप तो नहीं हो रहे इसके शिकार

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

वरुण धवन की फिटनेस का राज़ हैं ये 5 Detox Drinks, ऐसे करें अपनी डाइट में शामिल

खीरे के छिलकों से बनाएं ये हेयर मास्क, बाल बनेंगे मुलायम और खूबसूरत

उलझे और फ़्रीज़ी बालों को मुलायम बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 हेयर मास्क