सिंपल टिप्स फॉर मसाज-2

मालिश के लिए उपयोगी तेल

Webdunia
गुरुवार, 28 अक्टूबर 2010 (12:26 IST)
ND
ND
जैसे किसी फल का छिलका साफ, सुथरा और चमकदार होता है तो फल सुन्दर दिखाई देता है और तरोताजा भी, वैसे ही हमारे शरीर की त्वचा साफ-सुथरी और चमकदार दिखाई दे तो शरीर सुन्दर भी दिखता है और तन्दुरुस्त भी। त्वचा को सुन्दर व स्वस्थ रखने में सहायक एक उत्तम उपाय है तेल मालिश करना।

मालिश के लिए तिल, सरसों, मूँगफली, नारियल, जैतून और बादाम आदि का तेल प्रयोग किया जाता है।

तिल का तेल- तिल के तेल की आयुर्वेद ने बहुत प्रशंसा की है। तिल का तेल भारी, रंग को गोरा करने वाला, वात कफ नाशक, शीतल स्पर्श वाला, रक्तपित्त कारक, गर्भाशय को शुद्ध करने वाला, रोग, मस्तक शूल आदि का नाश करने वाला, शरीर में हल्कापन लाने वाला होता है।

सरसों का तेल- यह अग्नि प्रदीप्त करने वाला, हलका, स्पर्श में उष्ण, तीक्ष्ण और कफ, मेद, वात, बवासीर, सिर व कान के रोग, खुजली, कृमि कुष्ठ, आदि को नष्ट करने वाला होता है।

मूँगफली का तेल- यह तेल बादाम और जैतून के तेल के समान गुणकारी और तिल व सरसों के तैल की अपेक्षा बहुत ज्यादा प्रयोग में लिया जाने वाला तैल है। मालिश करने पर त्वचा में चिकनापन नहीं बल्कि रूखापन लाता है।

नारियल का तेल- इसका तेल बालों के लिए सारे भारत में, पर खाने के लिए दक्षिणी भारत व समुद्री तट वाले स्थानों में विशेष रूप से प्रयोग में लिया जाता है। यह मधुर, बलदायक, केशों के लिए हितकारी, उष्ण, वातनाशक और नेत्र रोग नाशक होता है तथा खाने व लगाने, दोनों कामो ं में उपयोगी होता है।

ND
जैतून का तेल- यह चिकनाई के लिए प्रयोग किया जाने वाला उत्तम और उत्तेजनारहित तेल है। इस तेल से मालिश करने से त्वचा मृदु, चिकनी और चमकदार होती है। यह कृमिनाशक, हलका पीला और अत्यन्त स्निग्ध होता है। इसे अंग्रेजी में ओलिव ऑइल कहते हैं।

बादाम का तेल- यह महँगा तो होता है पर बहुत गुणकारी होता है। यह तेल पीला, गन्धरहित, दिमाग और केशों के लिए हितकारी, त्वचा के लिए गुणकारी, खुश्की मिटाने वाला, हड्डी और स्नायु मण्डल को शक्ति देने वाला, गर्म, स्निग्ध, वातनाशक, भारी और शक्तिदायक होता है।

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

मेडिटेशन करते समय भटकता है ध्यान? इन 9 टिप्स की मदद से करें फोकस

इन 5 Exercise Myths को जॉन अब्राहम भी मानते हैं गलत

क्या आपका बच्चा भी हकलाता है? तो ट्राई करें ये 7 टिप्स

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

Metamorphosis: फ्रांत्स काफ़्का पूरा नाम है, लेकिन मुझे काफ़्का ही पूरा लगता है.