चॉकलेट की जिद बना सकती है हिंसक

सेहत समाचार

Webdunia
ND
हर दिन बच्चों की जिद पूरा करना उनके भविष्य से खिलवा़ड़ करना है। रोजाना बच्चों की चॉकलेट और मिठाई की जिद पूरी करना उनको युवा अवस्था में हिंसक बना सकता है। यह बात शोधकर्ताओं ने अपने शोध में प्रमाणित की है। बच्चे की तंग करने की आदत से परेशान होकर अक् सर माता-पिता उनकी माँग पूरा करते हैं।

कारडिफ यूनिवर्सिटी के डॉ. सिमन मॉर के मुताबिक माता-पिता अपने बच्चे की बचपन की माँग पूरा करके उनको झग़ड़ालू इंसान बनाने में मदद करते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि उनका बच्चा एक दिन जेल की हवा खा सकता है।

सिमन का यह अध्ययन उन लोगों पर किया गया है जो 1970 में दस साल की उम्र के थे और उस समय वह अपने पेरे ंट् स से मीठा खाने या चॉकलेट खाने की जिद करते थे। यह बच्चे 29 से 34 साल की उम्र में 69 फीसदी हिंसक हो गए थे।

ब्रिटीश जर्नल ऑफ फिजिएट्री रिपोर्ट के मुताबिक दस साल की उम्र में जो बच्चे मीठा या चॉकलेट खाने की जिद नहीं करते थे वह हिंसक बच्चों की तुलना में 42 फीसदी कम जुर्म करते थे। अध्ययन के दौरान डॉ. मूर ने माता-पिता को हिदायत दी की अपने बच्चों को मिठाइयाँ और चॉकलेट देने की जिद को पूरा करना बंद कर दें और जरूरी नहीं है कि बच्चे की हर जिद को पूरा किया जाए।

उन्होंने अध्ययन में पाया कि जिद पूरा करने से बच्चा हिंसक बन जाता है। अध्ययन में पाया कि बच्चे की जिद पूरी करने पर उसे खुशी हासिल होती है जो उसे इम्पल्सीव नेचर का इंसान बना देती है।

Show comments

क्या लैपटॉप गोद में रखने से महिलाओं को होती है फर्टिलिटी की समस्या? जानें कारण

गर्मियों में खुजली और रैशेज से बचाएगा नारियल से बना प्राकृतिक साबुन

टैनिंग हटाने में असरदार हैं चुकंदर से बने ये 5 फेस मास्क

वीगन डाइट लेने से शरीर में हो सकती है पोषक तत्वों की कमी

कैसे जानें कि आप हेल्दी हैं या नहीं? आयुर्वेद बताता है स्वस्थ रहने के ये 5 लक्षण

क्यों बुखार आने पर बच्चों के पैरों में होता है दर्द? जानिए इसका कारण और समाधान

क्या आपके चेहरे पर भी अचानक उग आए हैं अनचाहे बाल, जानें कारण और बचाव के तरीके

चुनावी रण में अब कौन कहां

बेबी बॉय के लिए ट्रेंड के हिसाब से खोज रहे हैं नाम, तो समझिए पूरी हो गई है आपकी तलाश

इन यूनीक नामों में से चुनिए आपके बेटे के नामकरण के लिए अपनी पसंद का नाम