टूटी हड्डी का उपचार सिल्क प्लेट एवं पेच से संभव

Webdunia
बोस्टन (अमेरिका)। आपके शरीर की कोई हड्डी टूटे और उसे ठीक करने के लिए किसी धातु के बदले सिल्क से बनी प्लेट और पेच आपके शरीर में लगाए जाएं... है न अजीब-सी बात!

सिल्क की प्लेट और पेच को शरीर में लगाई जाने की बात चाहें सुनने में कितनी भी अजीब लगे लेकिन अमेरिका के मेडिकल इंजीनियरों की एक टीम ने इसे सच साबित कर दिखाया है।

अमेरिकी वैज्ञानिकों का मानना है कि शत-प्रतिशत प्राकृतिक धागे (सिल्क) से बनी प्लेट और पेच की मदद से चोटिल हड्डियों को दुरुस्त कर पाना पूरी तरह से संभव है और यह प्रकृति के काफी अनुकूल भी है। हड्डी के ठीक होने के बाद एक समय सीमा के पश्चात सिल्क से बनी यह प्लेट और पेच धीरे-धीरे शरीर में खुद ही घुल भी जाते हैं।

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में टफट्स यूनिवर्सिटी के मेडिकल इंजीनियरों के एक दल ने हाल ही में सिल्क से विशेष तरह के पेच बनाए। सिल्क को अत्याधुनिक मशीन की मदद से विभिन्न प्रकार के आकार में काट पाना संभव है।

विशेषीकृत सिल्क पेच बनाने वाले दल के प्रमुख डेविड काप्लान ने कहा कि सिल्क के पेच और प्लेट बनाए जाने वाले उत्पादों का भविष्य बेहद रोमांचक है। हम भविष्य में शरीर के लगभग सभी या उन सभी हिस्सों का पूरा ढांचा सिल्क की प्लेट और पेच की मदद से बनाने की सोच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक धागे से बनने वाले ये डिवाइस शरीर के लिए काफी अनुकूल साबित होंगे, क्योंकि न तो इनके इस्तेमाल के बाद एक्स-रे कराने में कोई मुश्किल होगी, न शरीर के लिए कोई और अंदरूनी दिक्कत होगी, साथ ही सिल्क के बने डिवाइस सर्दियों में संवेदनशील होंगे। (वार्ता)

Show comments

क्या दूध वाली चाय-कॉफी सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान?

गर्मी में वैक्सिंग के बाद दाने और खुजली की समस्या से राहत दिलाते हैं ये नुस्खे

ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

गर्मियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं गुलाब जल और खीरे से बना फेस मिस्ट

क्या पीरियड्स के दौरान स्तन और बगल में दर्द है चिंता का विषय ?

क्या है Dream Feeding? नवजात शिशु और मां दोनों के लिए है फायदेमंद

30 की उम्र के बाद महिलाओं में दिखें ये 7 लक्षण तो हो सकती है कैल्शियम की कमी

क्या लैपटॉप गोद में रखने से महिलाओं को होती है फर्टिलिटी की समस्या? जानें कारण

गर्मियों में खुजली और रैशेज से बचाएगा नारियल से बना प्राकृतिक साबुन

टैनिंग हटाने में असरदार हैं चुकंदर से बने ये 5 फेस मास्क