माँ की याद दिला रही वह टूटी संदूक

सरल दोहे

Webdunia
श्रीकृष्ण द्विवेदी 'द्विजेश'
NDND
फटे पुराने वस्त्र ले, घर में बैठी मूक।
माँ की याद दिला रही, वह टूटी संदूक।।

बेटे ने जब ये कहा, क्या है मेरे आप,
मन मसोस कर रह गया, सुनकर बूढ़ा बाप।।

लिखे वक्त ने पेट पर, जब रोटी के गीत।
गाँव-ठाँव छूटे सभी, वे बचपन, वे मीत।।

नमक और रोटी सही, भले ना चावल दाल।
मिलती कहीं अतीत की, वह ममता की थाल।।

पूछ रही घर गाँव का, पता संजोए राज।
छली गई कोई लगी, शकुन्तला फिर आज।।

शीशे-पारे से जहाँ, हैं प्रगाढ़ संबंध।
मुश्किल पढ़ पाना वहाँ, मुस्कानों के छंद।।

दिया फागुनी धूप का, सूरज ने विश्वास।
दहक उठे अनुराग के, मानस बीच पलाश।।

मानस के आँगन जले, जब सुधियों के दीप।
स्वाति बूँद से भर गई, नयन सिंधु की सीप।।

Show comments

क्या दूध वाली चाय-कॉफी सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान?

गर्मी में वैक्सिंग के बाद दाने और खुजली की समस्या से राहत दिलाते हैं ये नुस्खे

ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

गर्मियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं गुलाब जल और खीरे से बना फेस मिस्ट

क्या पीरियड्स के दौरान स्तन और बगल में दर्द है चिंता का विषय ?

एलोवेरा के ये 3 नाइट फेस मास्क से लौट आएगी गर्मी से बेजान स्किन में चमक

बिना तोड़फोड़ कैसे लें वास्‍तु उपायों का लाभ, जानें खास टिप्स

ये मध्यम वर्ग का जो आदमी दिखता है चमकीला, मुझे मालूम है, है कोट के पीछे नहीं अस्तर

इस केमिकल फ्री होममेड मॉइश्चराइजर से पाइए बेदाग और ग्लोइंग त्वचा

23 मई : विश्व कछुआ दिवस, जानें इतिहास और धार्मिक महत्व