सोफा से बढ़ती है घर की शोभा

Webdunia
ND
मार्केट में मिलने वाले सोफा कम बेड लोगों को इतना पसंद आ रहे हैं कि वह अपने घरों से तीन सीटर सोफा सेट की जगह सोफा कम बेड खरीदकर स्मार्ट इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं।

सोफा कम बेड को दो तरह से इस्तेमाल कि‍या जा सकता है, वो सोफे का काम भी करता है और बेड का भी। इससे जगह भी कम घि‍रती है। छोटे फ्लैट्स के लि‍ए यह फर्नीचर का बेस्‍ट ऑप्‍शन है। वैसे भी आउटडेटेड और पुराने स्टाइल के तीन सीटर सोफा सेट अब लोगों को कम ही पसंद आ रह े है ं।

दिन में सोफा और रात में वही सोफा जब बेड बन सकता है। इसके अलावा विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध सोफा कम बेड, इंटीरियर के मामले में भी अब लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। सोफा कम बेड से कमरे का लुक भी बेहतर लगता है।

दुकानों में रेडीमेड सोफा कम बेड दिखाई नहीं देते लेकिन किताब से डिजाइन पसंद करके आप बनवाने का आर्डर दे सकते हैं। साधारण सोफा सेट 15-20 हजार रुपए के बीच में आता है और एक सिंगल बेड कम से कम 10 हजार का आता है।

ND
इस स्थिति में जब सोफा कम बेड 15 हजार रुपयों तक आसानी से मिल जाता है तो हर कोई वही लेना चाहता है। क्योंकि यह सोफा और बेड दोनों का काम करता है। साथ ही जगह भी कम घेरता है। यही कारण है कि शहरवासी आजकल इसे ही खरीदना पसंद कर रहे हैं।

सोफा कम बेड में कम से कम दो लोग आसानी से सो सकते हैं। इसलिए लोग सिंगल बेड या अलग से सोफा खरीदने से पहले दो बार जरूर सोच रहे हैं। ऐसे सोफा कम बेड की कीमत 10 हजार रुपए से शुरू होती है।

‍ जिन लोगों के जल्दी-जल्दी तबादले होते रहते हैं वे लोग सोने के लिए बेड, बैठने के लिए सोफा खरीदने की अलग-अलग परेशानी से बचना चाहते हैं। घर में कभी कोई मेहमान आता है तो वह सोफा बन जाता है और रात में उसका इस्तेमाल बेड की तरह करते हैं। इससे पैसे की तो बचत होती ही है साथ में घर को भी अलग लुक मिलता है।

Show comments

क्या दूध वाली चाय-कॉफी सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान?

गर्मी में वैक्सिंग के बाद दाने और खुजली की समस्या से राहत दिलाते हैं ये नुस्खे

ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

गर्मियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं गुलाब जल और खीरे से बना फेस मिस्ट

क्या पीरियड्स के दौरान स्तन और बगल में दर्द है चिंता का विषय ?

खरबूजे के भी होते हैं कई प्रकार, हर किसी का स्वाद और बनावट है अलग

Tamari और Soy Sauce में क्या है अंतर? जानें बनाने की प्रक्रिया

ये है आज का चटपटा चुटकुला : दो सगे भाइयों के पिता अलग-अलग कैसे ?

खाने में नमक की जगह मिलाएं ये चीज़ें, ब्लड प्रेशर भी रहेगा कम

महंगे हेयर मास्क छोड़ें, घर में रखी इन 5 चीजों से पाएं खूबसूरत बाल!