गुणकारी और शीतल इलायची

Webdunia
पदमा राठी
NDND
बारीक इलायची : कटु, शीतल, तीखे, छोटे सुगंधी, पित्तकर, मुख शोधक करने वाली रुक्ष और वायु, दम, कफ, खाँसी, अर्श, क्षय, विषदोष, कंठरोग, मूत्रकृच्छ, अश्मरी व्रण कडुं (खरज) नाशक है।

बड़ी इलायची : तीखी रुक्ष रुचिकर, मुख शुद्धिकर, सुगंधी, पाचक, शीत और अग्निदिप्त है। यह कफ, दम, पित्त, खरज, रक्त रोग, खाँसी, हृदय रोग, विषरोग, उल्टी आदि नाशक होती है।

उपयोग :

*आँखों में दाहकत ा या तेज कम होने पर इलाइची दाने और शकर समभाग में लेकर दोनों को पीसकर लेने से दाहकता से मुक्ति होती है।

*धातु पुष्टि हेत ु : इलायची दाने, जायपत्री, बादाम मगज, गाय के दूध का मक्खन, शकर आदि को मिलाकर लेने से कमी दूर होती है।

* मूत्रकृच्छ मे ं इलायची दानों का चूर्ण शहद में मिलाकर चाट लेने से लाभ मिलता है।

* उल्टी होने प र इलायची के छिलके जलाकर उसकी राख शहद में मिलाकर चाटने से लाभ होता है।

*जीर्ण ज्वर और सर्व ज्वर पर : इलायची, बेलफल, साटोड़ी दूध और पानी मिलाकर उबालें। दूध आधा रह जाए तब पिएँ। इससे लाभ मिलता है।

*सर्वशूल पर : इलायची, हींग, जवखार व सेंधा नमक का काढ़ा, एरंडी के तेल के साथ लेना। कमर, हृदय, ऊदर, नाभि, पीठ, मस्तक, नेत्र, कर्ण की शूल में बहुत जल्द फायदा होता है।

* मुख रोग मे ं इलायची चूर्ण और फिटकरी को फुलाकर उसका मिश्रण मुँह में लगाकर लार टपकने देना तथा बाद में मुँह धोना।

* इलायची एक फायदेमंद मसाला है। यह भोजन व पेय का स्वाद बढ़ाने में भी सहायक होती है, लेकिन कोई भी उपयोग करने से पूर्व मार्गदर्शन अवश्य लें।

Show comments

खाने में नमक की जगह मिलाएं ये चीज़ें, ब्लड प्रेशर भी रहेगा कम

क्या होता है डेवलपमेंट ट्रॉमा डिसऑर्डर? जानें बच्चों में दिखाई देने वाले इसके लक्षण

नन्ही-सी राजकुमारी के लिए चुनिए यूनीक और मीनिंगफुल नाम

आपकी दिनचर्या में दिखते हैं डायबिटीज के ये 8 लक्षण, जानें बचाव के उपाय

क्यों बुखार आने पर बच्चों के पैरों में होता है दर्द? जानिए इसका कारण और समाधान

ऐसे करें Ombre Lips मेकअप, ये लिपस्टिक शेड्स रहेंगे परफेक्ट

क्या आप भी हैं Office Politics से परेशान? तो इन तरीकों से अपनी लाइफ बनाएं आसान

एक रात में देख डालते हैं पूरी सीरीज? आपकी लाइफ की इन 5 चीज़ों पर पड़ता है असर

50 के बाद भी दिखें खूबसूरत! मेकअप के ये 3 टिप्स झुर्रियों का मिटा देंगे नामों निशान

ये संकेत बताते हैं कि आपके रिलेशनशिप में बढ़ गई हैं गलतफहमियां, जानें इससे डील करने के तरीके