मूत्र से पेयजल बनाने में नासा को समस्या

Webdunia
शनिवार, 22 नवंबर 2008 (19:24 IST)
अंतरिक्ष स्टेशन पर रह रहे वैज्ञानिकों के मूत्र को शुद्ध कर उसे पेयजल बनाने वाली नासा की प्रणाली में समस्या आ रही है। करीब 25 लाख डॉलर की यह प्रणाली इसी हफ्ते में वहाँ भेजी गई है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शुक्रवार को कहा कि यह समस्या अप्रत्याशित नहीं है।

एंडेवर अंतरिक्ष यान के पृथ्वी पर वापसी से पहले यह समस्या दूर कर ली जाएगी, क्योंकि मूत्र से बने पेयजल का नमूना आगे के परीक्षण के लिए एंडेवर से ही पृथ्वी भेजा जाना है। पहले से इकट्ठा किए गए मूत्र की शुद्धिकरण की प्रक्रिया शुरू करने के बाद शुरुआती कोशिशों में ही प्रणाली को गुरुवार और शुक्रवार को बंद करना पड़ा।

यह प्रणाली यात्रियों के मूत्र तथा अन्य बेकार पानी को शुद्ध करेगी, जिसे अंतरिक्ष यात्री पेयजल के लिए इस्तेमाल करेंगे। पेयजल की समस्या दूर होने के बाद अंतरिक्ष स्टेशन पर वैज्ञानिकों की संख्या अगले वर्ष मई तक दोगुनी कर छह की जा सकेगी।

अंतरिक्ष स्टेशन के कमांडर माइक फिंक ने कहा मुझे पहले से ही पता था कि इस प्रणाली में कुछ समस्या आएगी। आप पृथ्वी पर चाहे जितने भी परीक्षण कर लें, अंतरिक्ष में उसका परीक्षण आपको करना ही होगा और इसमें समस्या आना स्वाभाविक है।

फिंक ने कहा हमें पूरी उम्मीद है कि हम एंडेवर के यहाँ रहते इस अभियान के दौरान ही पहले दौर का नमूना तैयार कर लेंगे। नासा को अंतरिक्ष यात्रियों की संख्या बढ़ाने से पहले इस प्रणाली को कम से कम 90 दिनों तक सुचारु रूप से संचालित करना जरूरी होगा।

एंडेवर रविवार को स्टेशन पहुँचा है और उसे गुरुवार को वापस आना है। एंडेवर को स्टेशन से शुद्ध मूत्र के नमूने पृथ्वी पर लाना है। इसके बाद उसका विश्लेषण होना है। यदि जरूरत हुई तो एंडेवर को कुछ दिन और स्टेशन पर ही रोका जा सकता है।

एंडेवर के कमांडर क्रिस फर्गुसन ने कहा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता पानी का नमूना पृथ्वी पर ले जाना है। भले ही इसके लिए हमें यहाँ कुछ दिन और रुकना पड़ जाए।

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक