आतंकवादी भारत-पाक के दुश्मन-कुरैशी

Webdunia
रविवार, 1 फ़रवरी 2009 (16:50 IST)
पाकिस्तान ने मुंबई पर हमले के बाद से ठप पड़ी समग्र वार्ता को यथाशीघ्र शुरू करने की इच्छा जताई है। पाक विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि आतंकवादी भारत और पाकिस्तान के समान दुश्मन हैं।


कुरैशी अपने गृहनगर मुल्तान में हवाई अड्डे पर कल संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमले के जिम्मेदार लोगों पर सफल अभियोजन के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग महत्वपूर्ण है।

बाद में कुरैशी ने मुल्तान में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुंबई हमलों पर पाकिस्तान की जाँच की रिपोर्ट भारत से साझा करने से दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा।

उन्होंने कहा कि गृह एवं विधि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी संघीय जांच एजेंसी के एक दल द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं। एजेंसी ने ही मुंबई हमलों पर भेजे गए भारत के दस्तावेज पर गौर किया था।

ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के बयान के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने जल्दबाजी में बयान दिया। हसन ने कहा था कि मुंबई पर हमलों की साजिश पाकिस्तान में नहीं रची गई।

कुरैशी ने यह भी कहा कि मुंबई पर हमलों के बाद भारत में रोष है और पाकिस्तान ने जाँच में सहयोग का वायदा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मामले की जाँच कर रहा है और जरूरी कदम उठाने का इरादा रखता है।

उन्होंने क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए कश्मीर मुद्दे के समाधान को जरूरी बताया। उन्होंने कहा हमारी इच्छा है कि व्यापक बातचीत से कश्मीर विवाद निकल आए।

कुरैशी ने यह भी कहा कि सुरक्षा सम्मेलन के लिए म्यूनिख यात्रा के दौरान वे अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड हालब्रुक के समक्ष पाकिस्तान के कबीलाई इलाकों में अमेरिकी ड्रोन के हमले का मामला उठाएँगे। उन्होंने कहा कि इन हमलों से आतंक के खिलाफ लड़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

राजकोट के गेम जोन में लगी भीषण आग, 24 की मौत, मरने वालों में बच्चे भी शामिल

केरल में मूसलधार बारिश से संपत्ति को नुकसान, IMD ने जताया भारी वर्षा का पूर्वानुमान

मेरे पिता की खाल क्‍यों खींची, उन्‍हें टुकड़ों में क्‍यों काटा?

WhatsApp का नया फीचर, अब नहीं हो सकेगा आपकी फोटो का गलत इस्तेमाल

शर्मनाक! रेप पीड़िता नाबालिग ने अस्पताल की बेंच पर दिया बच्चे को जन्म