गद्दाफी जल्द से जल्द लीबिया छोड़ें: हिलेरी

Webdunia
सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (18:10 IST)
लीबिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी से जल्द से जल्द सत्ता से हट जाने और देश छोड़ कर जाने को कहा है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए जिनेवा जाने से पहले हिलेरी ने कहा कि हमारा मानना है कि अब गद्दाफी को बिना रक्तपात और हिंसा के जल्द से जल्द चले जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द सत्ता से हट जाएँ और अपने वफादार तथा भाड़े के सैनिकों को वापस बुला लें। वह यह कैसे करते हैं, यह स्वाभाविक तौर पर उन पर और उनके परिवार पर निर्भर करता है।

एक सवाल के जवाब में हिलेरी ने कहा कि हमने पिछले सप्ताह कई बार की बातचीत में लगातार उन तक और उनके सहयोगियों तक यह संदेश भेजा कि हम उनसे पद छोड़ने की अपेक्षा कर रहे हैं, हालाँकि हमने उनसे इस बारे में किसी तरह की बातचीत नहीं की है।

हिलेरी ने जोर देते हुए कहा कि सबसे पहले हमें देखना होगा कि बिना हिंसा और रक्तपात के उनकी सत्ता का अंत हो, जो हम सभी के सामने बहुत बड़ी चुनौती है।

हिलेरी ने कहा कि जिनेवा में वह यूरोप के अपने कई समकक्षों से इस बारे में बात करेंगी। लीबिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के संदर्भ में, हिलेरी ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि मानवता के खिलाफ अपराध और लीबिया की जनता के खिलाफ क्रूरता के लिए जवाबदेही तय होगी।

उन्होंने कहा कि मैं सुरक्षा परिषद् की ओर से गद्दाफी के नजदीकी लोगों को सर्वसम्मति से यह संदेश पहुँचाना चाहती हूँ कि आपके अपने लोगों के खिलाफ जो अपराध हो रहे हैं, उनके लिए आपको जिम्मेदार ठहराया जाएगा। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Electricity Saving Tips: बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम

पोते के यौन शोषण मामले को लेकर क्या बोले पूर्व PM देवेगौड़ा?

live : आतिशी का सवाल, स्वाति मालीवाल का मेडिकल 3 दिन बाद क्यों?

आतिशी का दावा, स्वाति मालीवाल को कहीं चोट नहीं लगी, बिभव कुमार गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री