पाक चुनाव, सिर्फ 6 महिलाएं जीतीं

Webdunia
शुक्रवार, 17 मई 2013 (16:42 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी संसद के निचले सदन में केवल 6 महिला उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की है। निवर्तमान नेशनल असेम्बली में सीधे निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या 18 थी लेकिन नए चुनाव के बाद इसमें दो-तिहाई की कमी आ गई है।

नेशनल असेम्बली की 272 सीटों पर 11 मई को चुनाव हुए थे। महिलाओं के लिए आरक्षित अन्य 60 सीटों तथा गैर मुस्लिमों के लिए आरक्षित 10 सीटों का आवंटन राजनीतिक दलों को चुनाव में उनके प्रदर्शन के अनुसार होगा।

नेशनल असेम्बली के लिए सीधे चुनी गई 6 महिलाओं में पीएमएल-एन. की सुमैरा मलिक, सायरा अफजल तरार और गुलाम बीबी भरवाना और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की फरयाल तालपुर, अजरा फजल पछेहू तथा फहमिदा मिर्जा शामिल हैं। इनमें से कोई नया चेहरा नहीं है।

फहमिदा मिर्जा निवर्तमान नेशनल असेम्बली की स्पीकर रही हैं जबकि तालपुर और पछेहू राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बहनें हैं। निर्वाचन आयोग ने अभी तक सीधे निर्वाचित 272 में से 261 सीटों के परिणाम घोषित किए हैं और पीएमएल-एन 124 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद सरकार बनाने जा रही है।

11 सीटों पर मतदान स्थगित या रोक दिया गया था। पाकिस्तान में 111 निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 150 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इनमें से 6 ने राजनीतिक दलों की उम्मीदवारों के तौर पर चुनाव लड़ा।

बलूचिस्तान और खबर पख्तूनख्वा प्रांतों में कोई महिला उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल नही हुई। पीएमएल-एन. की सभी सफल महिला उम्मीदवार पंजाब से जबकि पीपीपी की चुनाव जीतने वाली सभी महिला उम्मीदवार सिंध से हैं। 4 सफल महिला उम्मीदवारों ने हैटट्रिक बनाई है।

इनमें तालपुर सबसे अधिक 64,438 मतों के अंतर से जबकि भरवाना सबसे कम 18, 152 मतों के अंतर से जीती हैं। 4 प्रांतीय असेम्बलियों में निर्वाचित महिलाओं की संख्या में वर्ष 2008 के चुनाव के मुकाबले कोई अंतर नहीं आया है।

प्रांतीय असेम्बलियों की 213 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली 313 महिलाओं में से केवल 10 सफल हुई हैं। इन 10 में से 8 पंजाब से जबकि 1-1 सिंध और बलूचिस्तान से ताल्लुक रखती हैं।

खबर पख्तूनख्वा प्रांत में कोई महिला उम्मीदवार चुनाव नहीं जीती है। पंजाब में सभी सफल 8 महिला उम्मीदवार पीएमएल-एन. की हैं। पीपीपी की एक महिला उम्मीदवार कराची में प्रांतीय सीट पर चुनाव जीती हैं। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

विरासत कर पर CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

किर्गिस्तान में दंगे, भारतीय दूतावास की छात्रों को चेतावनी

लखनऊ से चोरी हुआ DRDO का हेलीकॉप्टर, मचा बवाल

ये 10 किचन हैक्स रसोई में आएंगे बहुत काम

Electricity Saving Tips: बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम