बेनजीर के आदेश पर दी परमाणु प्रौद्योगिकी

पाक परमाणु वैज्ञानिक एक्यू खान का दावा

Webdunia
शनिवार, 15 सितम्बर 2012 (19:16 IST)
FILE
पाकिस्तान के बदनाम परमाणु वैज्ञानिक एक्यू खान ने दावा किया है कि उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के आदेश पर दो देशों को परमाणु प्रौद्योगिकी दी थी।

खान ने 'जंग' मीडिया ग्रुप के साथ साक्षात्कार में कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने मुझे बुलाया और उन दो देशों के नाम बताए, जिनकी मदद की जानी थी। उन्होंने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किया।

परमाणु वैज्ञानिक ने दोनों देशों के नामों का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने दावा किया है कि उनके सामने भुट्टो के आदेश को मानने के सिवा कोई विकल्प नहीं था।

उन्होंने कहा कि मैं स्वतंत्र नहीं था और मैं प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य था। अतएव मैंने उनके आदेश का पालन करते हुए यह कदम उठाया।
खान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिन देशों के नाम लिए, निश्चित ही उन्हें अपने राष्ट्रीय हित में उन दोनों की भूमिका और सहयोग के बारे में मालूम रहा होगा। भुट्टो की वर्ष 2007 के आखिर में एक आत्मघाती बम हमले में मौत हो गई थी।

खान ने कहा कि परमाणु प्रौद्योगिकी का स्थानांतरण आसान नहीं था और कम से कम 800 लोगों की उस पर नजर थी। वर्ष 2004 में उन्होंने स्वीकार किया था कि उनका गोपनीय परमाणु तस्कर गिरोह था, जिसके बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया था। लीबिया और उत्तर कोरिया को परमाणु प्रौद्योगिकी और ज्ञान दिया गया था।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की अगुवाई वाली वर्तमान सरकार ने पिछले कुछ सालों से उन पर प्रतिबंध ढीले कर दिए हैं। खान बाद में अपने बयान से मुकर गए थे कि उन्हें टीवी पर यह कहने के लिए बाध्य किया गया था कि वे परमाणु तस्करी नेटवर्क चलाते थे।

खान ने कहा कि 1998 के परमाणु विस्फोट के श्रेय का दावा करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वाकई में इस परीक्षण के लिए तैयार नहीं थे और वे इस डर से विस्फोट नहीं चाहते थे कि इससे अमेरिका नाराज हो सकता है और उनकी सरकार खतरे में पड़ सकती है। (भाषा)

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप