मनमोहन मास्को पहुँचे, भव्य स्वागत

Webdunia
रविवार, 6 दिसंबर 2009 (18:54 IST)
FILE
द्विपक्षीय सामरिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने के मकसद से प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह अपनी तीन दिवसीय रूस यात्रा पर रविवार को यहाँ पहुँच गए, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग पर समझौते के प्रारूप तथा तीन रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

रूसी प्रोटोकॉल के मुताबिक वीवीआईपी नुकोवो-2 हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी प्रथम उप विदेश मंत्री एंद्रेई देनिस्कोव और अन्य सरकारी अधिकारियों ने की, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री के छठे रूस दौरे में उनका स्वागत करने के लिए रूस में भारतीय राजदूत प्रभात प्रकाश शुक्ला और वरिष्ठ भारतीय राजनयिक भी मौजूद थे।

सिंह अपनी रूस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव के साथ सोमवार को वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक में द्विपक्षीय सहयोग की स्थिति की समीक्षा करेंगे जिसमें रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष तथा हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग शामिल है।

मास्को के लिए रवाना होने से पूर्व मनमोहनसिंह ने नई दिल्ली में कहा कि रूस के साथ हमारी सामरिक भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए वाषिर्क शिखर बैठक एक सैद्धांतिक व्यवस्था है। यह दीर्घकालिक मित्रता, गहरे आपसी विश्वास तथा हितों के मजबूत विलय की ठोस आधारशिला पर टिकी भागीदारी है। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि इतने सालों में भारत और रूस के बीच बहुपक्षीय सहयोग संयुक्त प्रयासों के जरिये बहुत अधिक गहराई और परिपक्वता हासिल कर चुका है।

वर्ष 2004 के बाद से प्रधानमंत्री की यह छठी रूस यात्रा है। मनमोहन प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे जिनके राष्ट्रपति कार्यकाल में वाषिर्क वार्ता व्यवस्था की शुरुआत हुई थी।

रक्षा क्षेत्र में अपने गहराते सहयोग का परिचय देते हुए दोनों देश इस क्षेत्र में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे जिनमें रूसी सैन्य उपकरणों की सर्विसिंग की अस्थायी व्यवस्था को समाप्त करना भी शामिल है। भारत को इस दौरान असैन्य परमाणु क्षेत्र में एक अंतरसरकारी प्रारूप करार पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। (भाषा)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया