मिशेल पर बरसे ओबामा के सचिव!

Webdunia
शनिवार, 7 जनवरी 2012 (17:08 IST)
FILE
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल और ओबामा के निकट सहयोगी रॉबर्ट गिब्स के बीच सबकुछ सामान्य नहीं था। एक बार तो गिब्स ने अमेरिकी प्रथम महिला को बुरा-भला भी कह दिया था।

पत्रकार जोडी कैंटोर की पुस्तक ‘द ओबामाज’ में गिब्स और मिशेल के बीच तल्ख रिश्तों का दावा किया गया है। पुस्तक में कहा गया है कि व्हाइट हाउस में कदम रखने के बाद मिशेल का ओबामा के कई सहयोगियों के साथ मनमुटाव था और इनमें पूर्व चीफ ऑफ स्टॉफ रैम एमैनुयल भी शामिल थे।

जोडी अमेरिका के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की संवाददाता हैं। उन्होंने इस पुस्तक को लिखने के लिए ओबामा के 30 मौजूदा और पूर्व सहयोगियों का साक्षात्कार किया।

बकौल पुस्तक ओबामा के कुछ खास सहयोगियों ने माना कि मिशेल अपने पति की प्रशासनिक व्यवस्था में एक बड़ी ताकत के तौर पर हैं। कुछ वक्त पहले तक मिशेल व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारियों को ‘संकीर्ण मानसिकता’ का और ‘रणनीति’ से बेखबर मानती थीं।

जोडी ने एक लेख में कहा कि जनवरी, 2010 में डेमोक्रेट एडवर्ड कैनेडी के सीनेट सीट हारने के बाद मिशेल काफी नाराज हुई थीं। निजी तौर पर वह सिर्फ ओबामा के अधिकारियों पर नहीं, बल्कि अपने पति पर गुस्सा कर रही थीं।

वर्ष 2010 में आई एक फ्रांसीसी पुस्तक के मुताबिक मिशेल ने फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी से कहा था कि व्हाइट में रहना ‘नरक’ जैसा है।

जोडी की पुस्तक के मुताबिक मिशेल के इस कथित वक्तव्य से जुड़ी खबर देखने के बाद ओबामा के तत्कालीन मीडिया सचिव गिब्स सीधे मिशेल के पास गए। उन्होंने मिशेल से पूछा कि क्या फ्रांसीसी पुस्तक में कही गई बात सही है।

इसके एक दिन बाद व्हाइट हाउस की बैठक में कहा गया कि फ्रांसीसी पुस्तक पर व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया से प्रथम महिला चिंतित हैं। इसके बाद सभी लोग गिब्स की ओर देखने लगे। पुस्तक के अनुसार ओबामा के कई सहयोगियों ने कहा कि इस घटना के संदर्भ में गिब्स ने प्रथम महिला को बुरा-भला कहा था। (भाषा)

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

झारखंड में मतदान केंद्र के बाहर हार्टअटैक से मतदाता की मौत

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

कौन दे रहा है अरविंद केजरीवाल को हमले की धमकी, बौखलाई AAP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र