चैलेजर्स की 8 रनों से रोमांचकारी जीत

युवराज सिंह का दोहरा प्रदर्शन

Webdunia
शनिवार, 2 मई 2009 (09:37 IST)
- वेबदुनिया न्यू ज
रोमांच से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को विस्मयकारी ढंग से 8 रनों से परास्त कर डाला। जीत के लिए 146 रनों का पीछा कर रही पंजाब की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। 'मैन ऑफ द मैच' युवराजसिंह का दोहरा प्रदर्शन ( हैट्रिक और 50 रन) भी टीम की नैया पार कराने में नाकाफी रहा।

यह मैच किस कदर रोमांच से भरा था, इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि एक समय पंजाब को 17 गेंदों में 30, 12 गेंदों में 17 और 6 गेंदों में 13 रन की दरकार थी। आखिरी ओवर डालने प्रवीण कुमार आए। उन्होंने पहली गेंद डॉट डाली। अगली गेंद पर इरफान पठान ने चौका जमा डाला।

अब शेष थीं 4 गेंद और रन चाहिए थे 9 रन। छक्का लगाने के प्रयास में पठान कैच आउट हो गए। अब तीन गेंद शेष थीं और रन चाहिए थे 9। अगली गेंद पर पीयूष चावला बोल्ड हो गए।

अब एक गेंद पर पंजाब को 9 रनों की आवश्यकता थी लेकिन अंतिम गेंद पर रमेश पवार कोई रन नहीं ले सके। इस तरह पंजाब से जीत केवल 9 रन दूर रह गई और 20 ओवर में टीम 7 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। प्रवीण कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किए।

बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 145 रन ही बनाए। रिलाफ मर्व 35 और जैक्स कैलिस 27 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे। पंजाब के यूसुफ अब्दुल्ला ने 36 रन देकर 4 और युवराजसिंह ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए। पंजाब के युवराजसिंह 50, करण गोयल 20, साइमन कैटिच 3, जयवर्धने 19, संगकारा 17 रन बनाने में सफल रहे।

इससे पहले बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में इरफान पठान ने जेसी राइडर (2) को दूसरी स्लिप में महेला जयवर्धने के हाथों कैच करवा दिया। तब केवल 2 रन ही बने थे।

जैक्स कैलिस 27, रॉबिन उथप्पा 19, एसपी गोस्वामी 10 और राजेश बिश्नोई 18 रन बनाकर आउट हुए। रिलाफ मर्व (35) के अलावा बेंगलुरु का कोई भी बल्लेबाज किंग्स की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सका। रिलाफ ने 18 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों के अलावा 3 छक्के उड़ाए।

निर्धारित 20 ओवरों में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स की टीम 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। यूसुफ अब्दुला और युवराजसिंह गेंदबाजी में क्रमश: चार और तीन विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। युवराज ने इस मैच में हैट्रिक ली।

मैच का ऑनलाइन स्कोर कार्ड

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया

ICC T20I World Cup का लुत्फ ऊठा पाएंगे बधिर और दृष्टिबाधित भारतीय फैंस

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका