पंजाब से बदला चुकता करने उतरेगा बेंगलुरु

Webdunia
शुक्रवार, 1 मई 2009 (09:36 IST)
कम स्कोर वाले रोमांचक मैचों में जीत दर्ज करके फिर से ढर्रे पर लौटने की कवायद में जुटे किंग्स इलेवन पंजाब और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहाँ होने वाले महत्वपूर्ण मैच में नए लुक के साथ अपना विजय अभियान आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स के पास यह किंग्स इलेवन से पिछली हार का बदला चुकता करने का मौका भी है। केविन पीटरसन की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुरुआती मैच में जीत के बाद लगातार चार मैच गँवाए लेकिन कल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अंतिम ओवर में जीत दर्ज करके वह वापसी की राह पर है।

दूसरी तरफ किंग्स इलेवन ने भी कल कम स्कोर वाले मैच में मुंबई इंडियन्स को अंतिम ओवर में मात दी लेकिन आगे इन दोनों टीमों को अपने दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना खेलना पड़ेगा। पीटरसन और किंग्स इलेवन के सलामी बल्लेबाज रवि बोपारा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला में भाग लेने के लिए स्वदेश लौट रहे हैं।

पीटरसन की अनुपस्थिति में बेंगलुरु की टीम की अगुवाई कौन करेगा इसको लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कोच रे जेनिंग्स ने कहा कि टूर्नामेंट से पहले जैक्स कैलिस को कप्तान बनाने की योजना इस ऑलराउंडर की लचर फॉर्म को देखते हुई बदली जा सकती है। यह दक्षिण अफ्रीकी टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिए जूझ रहा है।

चैलेंजर्स अपने शीर्ष क्रम को लेकर परेशान है। उसने कई खिलाड़ियों से पारी का आगाज करवाया लेकिन अभी तक अदद सलामी जोड़ी ढूँढने में नाकाम रहा है।

जेसी राइडर, रोस टेलर, रॉबिन उथप्पा सभी असफल रहे हैं और यहाँ तक कि मध्यक्रम के बल्लेबाज कैलिस और विराट कोहली भी नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अपने नवजात शिशु को देखने के लिए स्वदेश लौटे राहुल द्रविड़ को छोड़कर बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया।

रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टीन लचर फॉर्म के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं और केवल प्रवीण कुमार (6) और अनिल कुंबले (6) ही विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं।

इसके विपरीत किंग्स इलेवन की टीम अच्छे फॉर्म में है और पहले दो मैच में बारिश के कारण हार का दंश झेलने के बाद उसने लगातार तीन मैच में जीत दर्ज की है। उसके बल्लेबाज हालाँकि नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन श्रीलंकाई कुमार संगकारा ने उनके लिए दीवार का काम किया है।

बोपारा ने शीर्ष क्रम में कुछ अच्छी पारियाँ खेली हैं और टीम को आगे उनकी कमी खलेगी। ऑलराउंडर इरफान पठान का अच्छा प्रदर्शन टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है लेकिन कप्तान युवराजसिंह का बल्ला नहीं बोल रहा है जो टीम के लिए चिंता का विषय है।

गेंदबाजी में यूसुफ अब्दुल्ला ने विरोधी टीमों में दहशत फैला रखी है जबकि पीयूष चावला स्पिन विभाग अच्छी तरह से संभाल रहे हैं।

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"