शतक से ज्यादा जीत जरूरी:रैना

Webdunia
शुक्रवार, 1 मई 2009 (20:42 IST)
गत चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 98 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि उन्हें शतक बनाने से ज्यादा संतोष अपनी टीम को जीत दिलाने में मिलता है।

रैना ने कहा कि शतक बनाने में खुशी तो होती है लेकिन यह टीम की जीत से ज्यादा जरूरी नहीं है। गौरतलब है कि कल के मैच जब रैना 98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो स्टेडियम में लगे स्कोरबोर्ड ने दिखाया जा रहा था कि वामहस्त बल्लेबाज ने अपना शतक पूरा कर लिया है।

इसके बाद रैना ने अपना बैट हवा में लहराकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर लिया। इसके अगले ही गेंद पर रैना आउट हो गए, लेकिन जब वह ड्रेसिंग रूम में पहुँचे तो उन्हें पता चला कि वह शतक बनाने से दो रन से चूक गए हैं।

रैना ने कहा कि ये सही है कि मैंने शतक बनाने की खुशी मनाई क्योकि स्कोर बोर्ड पर मेरे 100 रन दिखाए जा रहे थे, लेकिन जब मैं ड्रेसिंग रूम में पहुँचा तो पता चला कि मैं दो रन से शतक चूक गया, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पडता क्योंकि मेरी टीम मैच तो जीत गई।

उन्होंने कहा कि कुछ मैच हारने के बाद हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब थी और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऐसा करने में टीम को सफलता मिली। रैना ने कहा कि अब हमारी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों लय में दिखाई दे रही है। अब चेन्नई की टीम अंतिम चार में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए खेलेगी।

रैना ने कहा कि हमारे लिए यह काफी महत्वपूर्ण मैच था, इसलिए मैंने, बद्रीनाथ और धोनी ने क्रीज पर ज्यादा समय बिताने का फैसला किया। मुझे खुशी है कि हम ऐसा करने में सफल रहे।

उन्होंने कहा कि हमें अच्छा खेल जारी रखने की जरूरत थी। अब हमारे बल्लेबाज अच्छा खेल रहें हैं और गेंदबाज भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहें हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम आने वाले मैचों में और अच्छा प्रदर्शन करेगी।

रैना ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके दोनों ओपनर मैथ्यू हेडन और पार्थिव पटेल भी धमाकेदार फॉर्म में वापसी कर लें। उन्होंने कहा कि हेडन शीर्ष क्रम में हमारे लिए बेहतरीन काम कर रहें हैं, लेकिन ये भी सही है कि वह हर मैच में रन नहीं बना सकते हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह हमारी हर जीत में सहयोग करेंगे।

इसके अलावा हमारे मध्यक्रम के बल्लेबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। 23 वर्षीय रैना ने कहा कि वह आईपीएल टू में दुनिया के कुछ महान खिलाड़ियों जैसे शेन वार्न के अनुभवों से सीख लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वार्न के खिलाफ खेलना एक अनोखा अनुभव था। वह शानदार खिलाड़ी हैं। आईपीएल हम सभी युवा खिलाड़ियों के सीखने की बेजोड़ पाठशाला है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वह भूखा होगा, गावस्कर को आस्ट्रेलिया में कोहली के अच्छे प्रदर्शन का यकीन

SL vs NZ : दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका ने एक और सीरीज जीती

विराट कोहली सहित इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर, ये चले तो तोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की कमर

आकिब जावेद पाकिस्तान के सीमित ओवर के कोच बनने को तैयार

IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ इस तरह करेंगे स्टीव स्मिथ स्पिन का सामना