सेमीफाइनल के लिए उतरेंगे किंग्स

Webdunia
गुरुवार, 14 मई 2009 (11:01 IST)
लगातार पाँच जीत दर्ज कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ इस क्रम को बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी।

धोनी की टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पहले पाँच में से वह सिर्फ एक ही मैच जीत सकी थी। डेक्कन चार्जर्स पर मिली जीत के बाद हालाँकि उसने लगातार पाँच मैच जीतकर लय में वापसी की। अब अनिल कुंबले की टीम को उसे हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा।

चेन्नई की कामयाबी में ऑरेंज कैपधारी मैथ्यू हेडन का बड़ा हाथ रहा है। पहले छह ओवर में उन्होंने हमेशा टीम को अच्छी शुरुआत दी है। सुरेश रैना आईपीएल टू में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। धोनी ने भी खराब फॉर्म को अलविदा कह दिया है जबकि एस. बद्रीनाथ पिछले मैच में कामयाब रहे।

चेन्नई के गेंदबाजों ने भी जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई है। यही वजह है कि दस मैचों में छह जीत के साथ सुपर किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

सुदीप त्यागी और लक्ष्मीपति बालाजी ने अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि मुथैया मुरलीधरन ने रनगति पर अंकुश लगाने के साथ विकेट भी चटकाए हैं। रैना ने भी अच्छी गेंदबाजी का नजारा पेश किया है।

दूसरी ओर कुंबले की टीम ने टुकड़ों में अच्छा खेल दिखाया है। जैक्स कैलिस हर मैच में नहीं चल सके हैं। जेसी राइडर और रॉबिन उथप्पा फ्लॉप रहे।

राहुल द्रविड़ ने कई मैचों में संकटमोचक की भूमिका निभाई। कुल मिलाकर 11 मैचों में से पाँच जीतकर टीम छठे स्थान पर है। कुंबले के लिए खुशी की बात रोस टेलर का जबरदस्त फॉर्म है, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 33 गेंद में 81 रन बनाए।

लेकिन रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजों ने निराश किया और कोलकाता जैसी बेदम टीम ने उसके खिलाफ टूर्नामेंट में अपना सर्वोच्च स्कोर बना डाला। पिछले मैच में चेन्नई के हाथों 92 रन से पराजित कुंबले का इरादा वैसे बदला चुकता करने का भी होगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित