अँग्रेजी वालों से आगे अरबी भाषी

Webdunia
शनिवार, 14 जुलाई 2007 (20:26 IST)
विश्व स्तर पर इंटरनेट पर भले ही अँग्रेजी की धाक हो, लेकिन दुनिया की कई ऐसी भाषाएँ हैं, जिसे बोलने वाले अब अँग्रेजीदाँ लोगों को चुनौती दे रहे हैं।

साइबर जगत में आँग्ल भाषियों की तुलना में चीनी, पुर्तगाली और अरबी भाषी यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

भाषाओं के मौजूदा रुख का विश्लेषण करने वाले ग्लोबल लैंग्वेज मानिटर के अनुसार 2000 से 2007 के बीच वेब इस्तेमाल करने वाले अँग्रेजी भाषियों की संख्या में 157.7 का इजाफा हुआ। कुल इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में चीनी सर्फर्स की संख्या भी अँग्रेजी बोलने वालों के बराबर है, जबकि चीनी भाषियों की वृद्धि 413 प्रतिशत रही है।

मगर सबसे आश्चर्यजनक रूप से अरबी भाषियों में साइबर उपयोग का लगाव बढा़ है। कुल इंटरनेट यूजर्स में उनकी संख्या बहुत कम 2.5 प्रतिशत थी। जिसमें पिछले सात सालों में 940.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

किसी खास भाषा को बोलने वाले इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के कुल योग और वह विशेष भाषा बोलने वालों की कुल आबादी के अनुपात से इंटरनेट पेनेट्रेशन तय होता है। अँग्रेजी के लिए यह महज 17.9 प्रतिशत था। अरबी भाषियों के लिए यह आँकड़ा 8.5 प्रतिशत है जो इंटरनेट उपयोग करने वालों से 2.5 प्रतिशत ज्यादा है।

नेलसन ने यह सूची तैयार की है। उसने केवल एक भाषा बोलने वाले लोगों को शामिल किया। हालाँकि कुछ उपयोगकर्ता द्विभाषी और बहुभाषी होते हैं।

अरबी उपयोगकर्ताओं के बाद पुर्तगाली और स्पेनिश भाषी हैं। इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में पुर्तगाली 524.7 प्रतिशत स्पेनिश 311.4 प्रतिशत और फ्रेंच भाषियों में 379.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इस सूची में सबसे नीचे कोरियाई भाषी हैं। साइबर जगत में कोरियाईयों की भागीदारी तीन प्रतिशत है जिसमें 79.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

कोरियाईयों से ऊपर जापानी भाषी हैं। इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में जापानी भाषियों की 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है और इनमें 83.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

इंटरनेट उपयोगकर्ताओं अरबी के बराबर ही इटेलियन भाषियों की भागीदारी है। इनकी संख्या में 138.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसी प्रकार कुल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में जर्मन की भागीदारी 5.1 प्रतिशत है इनकी संख्या में 11.29 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में स्मारक बनेगा, बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान मांगने नहीं चाहिए

मुफ्त योजनाओं पर बेबस EC, राजीव कुमार बोले- हमारे हाथ बंधे हुए

कौन है जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी, जिसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिया टिकट

जस्टिन ट्रूडो की रवानगी से कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर, 2025 से लागू होगा यह नियम

केजरीवाल बोले, काम की राजनीति और गाली गलौज की राजनीति के बीच होगा होगा चुनाव

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: CM हाउस पहुंचे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज, गरमाई दिल्ली की सियासत

Share bazaar: विदेशी कोष की निकासी के कारण शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपया भी 9 पैसे गिरा

रामगढ़ में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने स्कूली ऑटो को मारी टक्कर, 3 बच्चों समेत 4 की मौत

गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करेंगे ट्रंप, जानिए क्यों?

क्या आतिशी की सीट पर उम्मीदवार बदलेगी भाजपा, विवादित बयान ने बढ़ाई रमेश बिधूड़ी की मुश्किल?