भगवंतों का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश शुरू

Webdunia
ND
श्वेताम्बर व दिगंबर जैन समाज में साधु-साध्वी भगवंतों के अपने निर्धारित चातुर्मास स्थलों पर मंगल प्रवेश का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर बैंडबाजे की धुन पर भगवान महावीर की जय-जयकार के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली जा रही है।

खान देश रत्न शिरोमणि जिनश्रीजी की सुशिष्या परम विद्वान व्याख्यानी जिनशिशुप्रभाश्रीजी, प्रगुणाश्रीजी आदि ठाणा का चातुर्मास इंदौर में कंचनबाग स्थित नीलवर्णा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर पर होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष लूनिया ने बताया कि साध्वीमंडल का मंगल प्रवेश 9 जुलाई को होगा।

आचार्यदेव जिनचंद्रसागरसूरीजी, आचार्यदेव हेमचंद्रसागरसूरीजी के सुशिष्य तपस्वीरत्न श्री राजचंद्रसागरजी व प्रसन्नचंद्रसागरजी का भव्य मंगल प्रवेश 9 जुलाई को सुबह 9 बजे सुधर्मा स्वामी आराधना भवन, न्यू महेशनगर पर होगा। तत्पश्चात प्रवचन सभा रखी गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदारमल ताँतेड़ ने बताया कि गुरुदेव का चातुर्मास अर्बुद गिरिराज जैन श्वेताम्बर तपागच्छ उपाश्रय, पीपली बाजार पर होगा।

आचार्य डॉ. शिवमुनिजी की आज्ञानुवर्ती श्रमणसंघीय प्रथम युवाचार्य मधुकरजी की अनुयायी व कानकुँवरजी की सुशिष्या आर्या डॉ. चंद्रप्रभाजी 'आभा', नवदीक्षिता करुणप्रभाजी आदि ठाणा का मंगल प्रवेश 9 जुलाई क ो जैन दिवाकर सामायिक साधना भवन, महावीर नगर पर होगा।

आचार्यश्री सागरानंदसूरीश्वरजी समुदाय के हेमप्रभाश्रीजी की सुशिष्या साध्वीवृंद विश्वप्रज्ञाश्रीजी ठाणा-4 का मंगल प्रवेश 9 जुलाई को तिलकनगर में होगा । तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ जैन श्वेताम्बर मंदि र, तिलकनगर के विनोद बी. खाबिया ने बताया कि सुबह 8 बजे अनिल चौहान के वंदनानगर स्थित निवास पर नवकारसी के पश्चात गाजेबाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी।

ND
प्रखर वाणी के धनी युवा मुनिश्री शुभमसागरजी महाराज व क्षुल्लक श्री स्वयंभूसागरजी महाराज का चातुर्मास दिगंबर जैन मंदिर, छावनी पर होगा। सहमंत्री अशोक चाँदवाड़ ने बताया कि शोभायात्रा 10 मार्च को सुबह 7 बजे अनंतनाथ जिनालय से निकलेगी।

मालव भूषण आचार्य भगवंत श्री नवरत्नसागर- सूरीश्वरजी तथा पंन्यास प्रवर श्री विश्वरत्न- सागरजी आदि ठाणा का 10 जुलाई को सुबह 9 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ साबरमती, गुजरात (अहमदाबाद) में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश होगा। अभय बागरेचा ने बताया कि इस अवसर पर इंदौर से भी बड़ी संख्या में गुरुभक्त रवाना होंगे।

राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् जयंतसेन सूरीजी का चातुर्मासिक मंगल प्रवे श गुंटूर (आंध्रप्रदेश) में 12 जुलाई को होगा। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए इंदौर के साथ ही देशभर से गुरुभक्त रवाना होंगे।

त्रिस्तुतिक संघ के अध्यक्ष सोहनलाल पारेख तथा परिषद के अध्यक्ष अशोक श्रीमाल ने बताया कि पालीताणा से अत्यंत कम समय में लगातार उग्र विहार करते हुए गुरुदेव गुंटूर पधार रहे हैं। ( नप् र)

Show comments

Vrishabha Sankranti 2024: सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश से क्या होगा 12 राशियों पर इसका प्रभाव

Khatu Syam Baba : श्याम बाबा को क्यों कहते हैं- 'हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा'

Maa lakshmi : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी पर चढ़ाएं ये 5 चीज़

Shukra Gochar : शुक्र करेंगे अपनी ही राशि में प्रवेश, 5 राशियों के लोग होने वाले हैं मालामाल

Guru Gochar 2025 : 3 गुना अतिचारी हुए बृहस्पति, 3 राशियों पर छा जाएंगे संकट के बादल

Mahavir swami: महावीर स्वामी को कैवल्य ज्ञान कब प्राप्त हुआ था?

Ramayan seeta maa : इन 3 लोगों ने झूठ बोला तो झेलना पड़ा मां सीता का श्राप

Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका 17 मई का दिन, पढ़ें 12 राशियों का दैनिक राशिफल

Ramayan : जामवंत और रावण का वार्तालाप कोसों दूर बैठे लक्ष्मण ने कैसे सुन लिया?

17 मई 2024 : आपका जन्मदिन