अकाई इंडिया भी मोबाइल बाजार में उतरी

10 दोहरे सिम वाले सेटों से आगाज

Webdunia
मंगलवार, 7 सितम्बर 2010 (16:46 IST)
PTI
मोबाइल कारोबार की संभावनाओं को देखते हुए उपभोक्ता सामान बनाने वाली जापान की सहयोगी कंपनी अकाई इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार के मोबाइल कारोबार में कदम रखा।

शुरुआत में कंपनी ने दोहरे सिम (जीएसएम-जीएसएम) वाले 10 हैंडसेट्स पेश किए। कंपनी के मोबाइलों की कीमत 1895 रुपए से लेकर 7995 रुपए के बीच है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रणय दाभाई ने कहा कि अकाई पहला बहुराष्ट्रीय ब्रांड है, जो दोहरे सिम के क्षेत्र में मोबाइल हैंडसेट्स की पूरी सिरीज पेश कर रहा है। कंपनी के मोबाइल बहुत किफायती कीमत में उपलब्ध हैं, ताकि इन्हें सभी वर्ग के लोग खरीद सकें।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने जुलाई 2011 तक 435 करोड़ रुपए का कारोबार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें से मोबाइल हैंडसेट्स की बिक्री का योगदान करीब 40 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

दाभाई ने कहा कि फिलहाल कंपनी के मोबाइल देश के 8000 आउटलेट्स में उपलब्ध हैं, जबकि सितंबर के अंत तक कंपनी इनकी संख्या बढ़ाकर 20000 कर देगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल पेश करने के बाद अक्टूबर से कंपनी प्रतिमाह करीब एक लाख मोबाइल बेचेगी।

मोबाइल बाजार में अपना कदम जमाने के लिए कंपनी ने ग्रामीण बाजार पर विशेष ध्यान लगाने की योजना बनाई है, इसके साथ ही वह उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से अपने सर्विस सेंटरों की संख्या में भी बढ़ोतरी करेगी।

इस समय देश में कंपनी के 465 सर्विस केन्द्र हैं, जिसमें से 218 सर्विस केन्द्रों में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कंपनी गुडगाँव में चार अन्य सर्विस केन्द्र की स्थापना में लगी है। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप