इस साल अमेरिका में 120 बैंक धराशायी

Webdunia
रविवार, 8 नवंबर 2009 (22:38 IST)
अमेरिका में पाँच और बैंकों पर ताला लग गया है। इसके साथ ही इस साल अमेरिका में धराशायी होने वाले बैंकों का आँकड़ा 120 पर पहुँच गया है। यानी औसतन अमेरिका में प्रत्येक महीने दस अमेरिकी बैंक असफल हुए हैं।

अमेरिका में 1992 के बाद से यह बैंकों की असफलता का सबसे बड़ा साल है। उस समय बचत और रिण संकट की वजह से अमेरिका में 161 बैंक धराशायी हुए थे।

यह आँकड़ा 2008 की तुलना में पाँच गुना है। 2008 में अमेरिका में 25 बैंक धराशायी हुए थे। प्रशासन ने छह नवंबर को यूनाइटेड सिक्योरिटी बैंक, होम फेडरल सेविंग्स बैंक, प्रास्पेरन बैंक, गेटवे बैंक आफ सेंट लुइस तथा यूनाइटेड कमर्शियल बैंक को बंद किया, जिससे इस साल यह आँकड़ा 120 पर पहुँच गया है।

फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कारपोरेशन (एफडीआईसी) के अनुसार, इन पाँच बैंकों के धराशायी होने से उसके जमा बीमा कोष को 1.5 अरब डॉलर का नुकसान होगा।

इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा 24 अमेरिकी बैंकों पर ताला लगा। वहीं पिछले महीने 20 बैंक धराशायी हुए।

धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार के बावजूद बेरोजगारी की दर बढ़ने से बैंकों की रिण वापसी घट रही है, जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे और मध्यम बैंकों पर पड़ रहा है।

अमेरिका में बेरोजगारी की दर अक्तूबर में 26 साल के उच्च स्तर 10.2 प्रतिशत पर पहुँच गई। हालाँकि, सितंबर तिमाही में पिछले एक साल में पहली बार देश के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि हुई है।

एक आकलन के अनुसार, बैंकों के धराशायी होने से इस साल एफडीआईसी को अब तक 25 अरब डॉलर की चोट पहुँची है। 2013 तक एजेंसी ने इस लागत के 100 अरब डॉलर तक पहुँचने का अनुमान लगाया है।

अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में नौ बैंक एक ही दिन धराशायी हुए थे, जिससे एफडीआईसी को 2.5 अरब डॉलर का घाटा हुआ। ढहने वाले बैंकों की संख्या बढ़ने के कारण एफडीआईसी ने बैंकों से अपने प्रीमियम का भुगतान समय पूर्व करने का प्रस्ताव दिया है। इससे एजेंसी के बीमा कोष को 45 अरब डॉलर तक का फंड मिल सकता है।(भाषा)

Show comments

एमवीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत अंत नहीं, शुरुआत है : उद्धव ठाकरे

Melodi : मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया PM मोदी का रिएक्शन, अब बनी मेलोडी टीम

Multiple Sim होने पर लगेगा चार्ज, ऐसे दावों पर क्या बोला TRAI

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

3 साल में 47% भारतीयों से हो चुकी है वित्तीय धोखाधड़ी, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रूस के साथ भारत ने निभाई दोस्ती, शांति शिखर सम्मेलन में यूक्रेन संबंधी बयान से खुद को किया अलग

कश्मीर में आतंक पर कड़े एक्शन की तैयारी, अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बताया क्या है प्लान

प्यासी दिल्ली पर गरमाई सियासत, AAP-BJP आमने-सामने

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया