उम्मीदों की फसल पर ओलों की आशंका

Webdunia
गुरुवार, 9 अप्रैल 2009 (12:00 IST)
दिल्ली में बुधवार की सुबह से ही बादलवाही और रिमझिम होती रही। चैत्र के महीने में आमतौर पर ऐसा नहीं होता है। मौसम में आया यह बदलाव विशेषकर उत्तर भारत के किसानों की पेशानी पर चिंता की लकीरें उकेर रहा है। इस समय किसी भी तरह की बारिश ओलावृष्टि या आँधी रबी की फसल को नुकसान पहुँचा सकती है।

उत्तरी भारत में बूँदाबाँदी आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है। यही नहीं कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। उतरता चैत्र तथा वैशाख महीना रबी की कटाई का है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित पूरे उत्तरी भारत में इस समय गेहूँ, जौ, चने, सरसों की कटाई या उसे निकालने का काम जोर-शोर से चल रहा है।

खेती के जानकारों का कहना है कि अच्छी धूप और कम नमी वाला मौसम इस समय जरूरी है। यह अच्छी फसल तथा उसे खेतों से सुरक्षित मंडियों या घरों तक पहुँचाने के लिए जरूरी है। यह अलग बात है कि पिछले कुछ दिनों से मौसम काफी बदला हुआ है। बादलवाही बूँदाबाँदी तो आम हो गई है। किसान चिंतित हैं।

दिल्ली में मौसम विभाग के प्रवक्ता ने इसे सामान्य प्रक्रिया करार दिया है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसा होता है। आमतौर पर यह मार्च से ही शुरू हो जाता है, इस बार तो अप्रैल में हुआ है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में मामूली या ठीकठाक बारिश हो रही है। यह क्रम आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है। इनमें से कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

बदलते मौसम में किसानों को सलाह यही है कि वे अपनी फसलों को जितना जल्दी हो सके, सहेज लें, सुरक्षित कर लें।

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया रजिस्ट्रेशन ऐप

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

गुजरात : तेज रफ्तार कार ने ली शख्‍स की जान, क्रुद्ध ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम