औद्योगिक वृद्धि दर फरवरी में घटकर 4.1 फीसद

Webdunia
गुरुवार, 12 अप्रैल 2012 (14:47 IST)
अर्थव्यवस्था में बरकरार नरमी को जाहिर करते हुए औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर इस साल फरवरी में घटकर 4.1 फीसद रह गई। ऐसा मुख्य तौर पर विनिर्माण क्षेत्र और उपभोक्ता उत्पाद खंड के खराब प्रदर्शन के कारण हुआ।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर आंके जाने वाले औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर फरवरी 2011 में 6.7 फीसद थी।

गुरुवार को जारी आधिकारिक आंड़कों के मुताबिक आईआईपी की जनवरी की वृद्धि दर के अंतिम आंकड़े को संशोधित कर 1.14 फीसद कर दिया गया है, जबकि अस्थायी अनुमान 6.8 फीसद का था।

विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन फरवरी में सिर्फ चार फीसद बढ़ा, जबकि फरवरी 2011 में यह 7.5 फीसद था। आईआईपी में विनिर्माण क्षेत्र का योगदान करीब 75 फीसद है। उपभोक्ता वस्तुओं के उत्पादन में भी कमी हुई। इस क्षेत्र का उत्पादन भी फरवरी में 0.2 फीसद घटा।

इसके अलावा टिकाऊ उपभोक्ता खंड का उत्पादन फरवरी में 6.7 फीसद घटा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इस खंड में 18.2 फीसद वृद्धि दर्ज हुई थी।

हालांकि पूंजीगत उत्पाद क्षेत्र में वृद्धि दर 10.6 फीसद रही जबकि पिछले साल फरवरी में 5.7 फीसद की कमी हुई थी। खनन उत्पादन में भी फरवरी के दौरान 2.1 फीसद का सुधार नजर आया, जबकि फरवरी 2011 में 1.2 फीसद की वृद्धि हुई थी।

बिजली उत्पादन में फरवरी के दौरान 8 फीसद की वृद्धि दर्ज हुई, जबकि गत वर्ष के उसी महीने में 6.8 फीसद की वृद्धि दर्ज हुई थी। इस महीने 22 में से 18 औद्योगिक समूहों ने फरवरी में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की।

मूल उत्पादों का उत्पादन 7.5 फीसद बढ़ा जबकि पिछले साल फरवरी में 5.5 फीसद बढ़ा था। हालांकि मध्यस्थ उत्पादों में 0.6 फीसद की कमी दर्ज हुई जबकि पिछले साल फरवरी में 6.3 फीसद की वृद्धि दर्ज हुई। अप्रैल-फरवरी 2011-12 के दौरान आईआईपी की वृद्धि दर 3.5 फीसद रही,जबकि 2010-11 की समान अवधि में यह 8.1 फीसद थी।

अप्रैल से फरवरी के दौरान आईआईपी की कुल 3.5 फीसद की धीमी वृद्धि दर के कारण रिजर्व बैंक अपनी सालाना मौद्रिक नीति में अल्पकालिक ऋण और उधारी दर में कमी कर सकता है। सालाना मौद्रिक नीति का अनावरण अगले सप्ताह होना है। उद्योग ने वृद्धि में नरमी के लिए उच्च ब्याज दर को जिम्मेदार ठहराया है जिसके कारण उधारी मंहगी हुई और उपभोक्ता खर्च में कमी आई।

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के प्रमुख सी रंगराजन ने कहा कि आरबीआई द्वारा नीतिगत दरों में कटौती मुद्रास्फीति की गतिविधि पर निर्भर करेगी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के महीने में सकल मुद्रास्फीति 6.95 फीसद पर बनी हुई है। (भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

गर्मी का कहर, 20 स्थानों पर पारा 45 के पार, 4 राज्यों में रेड अलर्ट

Live : 12 बजे भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, भाजपा को दी चुनौती

जम्मू-कश्मीर में 2 जगह आतंकी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या

स्वाति मालीवाल का आरोप, सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया, CCTV फुटेज भी गायब

Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में भाजपा ही करेगी राहुल गांधी की जीत आसान