कीमतें बढ़ने की आशंका से बढ़ी कारों की बिक्री

Webdunia
सोमवार, 12 मार्च 2012 (18:52 IST)
FILE
नई दिल्ली। आम बजट में उत्पाद शुल्क बढ़ने और डीजल कारों पर एकमुश्त अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगने की आशंका के बीच ग्राहकों की ताबड़तोड़ खरीदारी से देश में फरवरी माह में कारों की बिक्री 13.11 फीसदी बढ़ गई। फरवरी में कुल 2,11,402 कारों की बिक्री हुई।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोगों को बजट के बाद कारों की कीमत बढ़ने की आशंका है। उन्हें लगता है कि सरकार उत्पाद शुल्क में दी गई रियायत वापस ले सकती है और उत्पाद शुल्क दो फीसदी बढ़ा सकती है।

उन्होंने कहा कि बाजार में यह भी आशंका है कि बजट के बाद डीजल कारें और मंहगी हो जाएंगी क्योंकि उन पर अतिरिक्त कर लगाया जा सकता है। इसके अलावा पेट्रोल वाहनों पर कंपनियां कई तरह की रियायतें दे रहीं हैं इससे भी बिक्री बढ़ी है।

सियाम के जारी आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में फरवरी में यात्री कारों की बिक्री 13.11 फीसदी बढ़कर 2,11,402 हो गई जबकि पिछले साल फरवरी में 1,86,890 कारों की बिक्री हुई थी। इससे पहले कार बिक्री में जहां गिरावट आ गई थी वहीं जनवरी 2012 में इसमें करीब सात प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

फरवरी के दौरान देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने 94,118 कारों की बिक्री की जो पिछले साल फरवरी की तुलना में 7.13 फीसदी अधिक रही। प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 12.78 फीसदी बढ़कर 36,658 हो गई जबकि टाटा मोटर्स ने 28,236 कारों की बिक्री हुई जो पिछले साल फरवरी के मुकाबले 5.46 फीसदी अधिक रही।

फरवरी 2012 में 11,44,500 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई जो पिछले साल की तुलना में 11.96 फीसदी अधिक है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

live : किरेन रिजीजू की विपक्ष से अपील, सर्वसम्मति से हो स्पीकर का फैसला

टैक्स से गुस्साई भीड़ केन्या की संसद में घुसी, भारतीयों के लिए एडवाइजरी

केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, फिर हो सकते हैं गिरफ्तार

Weather Updates: उत्तर भारत में शीघ्र ही होगी मानसून की एंट्री, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात

जल संकट को लेकर मूडीज की चेतावनी, भारत की साख के लिए बताया खतरा