भारत-कोलंबिया के बीच हाइड्रोकार्बन समझौता

Webdunia
मंगलवार, 9 सितम्बर 2008 (23:05 IST)
देश की ऊर्जा सुरक्षा को और मजबूती देते हुए भारत ने कोलंबिया के साथ हाइड्रोकॉर्बन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवड़ा और भारत की यात्रा पर यहाँ पहुँचे कोलंबिया के ऊर्जा एवं खान मंत्री हरनान मार्टिनेज टोरस ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से दोंनों देशों के बीच पूरे हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग बढे़गा।

इस अवसर पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव आरएस पांडेय और तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम के अध्यक्ष आरएस शर्मा तथा ओएनजीसी विदेश के प्रबंध निदेशक आरएस बुटोला भी उपस्थित थे।

देवड़ा ने कहा कि समझौते से दोंनों देशों के बीच तेल खोज एवं उत्पादन, उसका परिवहन, विपणन, रिफाइनरी, एलपीजी, एलएनजी सहित हाइड्रोकार्बन क्षेत्र की पूरी श्रृंखला में सहयोग बढे़गा।

ओएनजीसी विदेश लिमिटेड पहले ही कोलंबिया में तेल खोज के काम में लगी हुई है इस समझौते से सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की दूसरी कंपनियों के लिए भी सहयोग का रास्ता खुल जाएगा।

कोलंबिया के ऊर्जा मंत्री ने समझौते को दोंनों देशों के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों के लिए कोलंबिया में कामकाज की बेहतर संभावनाएँ मौजूद हैं। रेल, सड़क, बंदरगाह और अन्य ढाँचागत परियोजनाओं में निवेश की अच्छी संभावनाएँ वहाँ मौजूद हैं।

कोलंबिया इन क्षेत्रों में विदेशी कंपनियों से निवेश का इच्छुक है। दक्षिण अमेरि‍की देश कोलंबिया हाइड्रोकार्बन के मामले में पाँचवाँ बड़ा देश है।
यहाँ 525000 बैरल प्रतिदिन तेल का उत्पादन होता है। कोलंबिया में कुल 1.54 अरब बैरल तेल का आरक्षित भंडार होने का अनुमान है।

ओएनजीसी की विदेश कारबार इकाई ओएनजीसी विदश ने कोलंबिया के केरिबेयन इलाके में गहरे समुद्र स्थित तीन ब्लॉक लिए थे। इससे पहले 2006 में चीन की साइनोपैक के साथ मिलकर तेल उत्पादक क्षेत्र में भागीदारी हासिल की। ओवीएल इस समय 17 देशों में काम कर रही है और 88 लाख टन तेल एवं गैस का उत्पादन कर रही है।

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

Rajkot Gaming Zone Fire : 3 आरोपियों को 14 दिन की हिरासत, जांच में नहीं कर रहे सहयोग

Weather Updates : देश में 17 स्थानों पर पारा 48 के पार, 3 दिन बाद इन इलाकों में मिल सकती है राहत

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

अखिलेश यादव के करीबी मेरठ के एसपी MLA रफीक अंसारी गिरफ्तार

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर