हस्तशिल्प निर्यातकों को मिला 55 करोड़ का ऑर्डर

Webdunia
शनिवार, 7 मई 2011 (17:27 IST)
भारतीय हस्तशिल्प निर्यातकों को इस बार हांग कांग में आयोजित तीन विशेष उत्पाद मेलों में 55 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। हांग कांग सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केन्द्र में इन व्यापार मेलों का आयोजन 20 से 30 अप्रैल 2011 के दौरान किया गया।

हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने देश से हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात बढ़ाने की अपनी दीर्घकालिक नीति के तहत हांग कांग में होने वाले व्यापार मेलों में नियमित तौर पर भाग लेने का कार्यक्रम बनाया। इस बार भी परिषद ने हांग कांग के घरेलू सामान, घरेलू कपड़ों और उपहार एवं कीमती सामान व्यापार मेले में भाग लिया।

ईपीसीएच अध्यक्ष राजकुमार मल्होत्रा ने कहा कि क्षेत्र विशेष पर आयोजित व्यापार मेलों के जरिए व्यापार करने का हांग कांग महत्वपूर्ण केन्द्र बनकर उभरा है। हर साल यहां अप्रैल में एक के बाद एक व्यापार मेले एवं प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है, इसमें कई तरह के भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों का व्यावसाय बढ़ाने का मौका मिलता है।

ईपीसीएच की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन तीनों मेलों में भारतीय निर्यातकों को 55 करोड़ रुपए से अधिक के निर्यात ऑर्डर प्राप्त हुए। घरेलू सामान की प्रदर्शनी में 27.85 करोड़ रुपए, घरेलू कपड़ों के मेले में 10.45 करोड़ रुपए और उपहार एवं प्रीमियम फेयर में भारतीय निर्यातकों ने 17 करोड़ रुपए का कारोबार हासिल किया।

इन प्रदर्शनियों में 127 भारतीय कंपनियों ने भाग लिया। भारतीय कंपनियों ने रसोई का सामान, घरेलू साज सज्जा का सामान, फूलों वाला सजावट का सामान, पीतल, एल्यूमीनियम के सजावटी सामान तथा अन्य कई तरह के सजावटी सामान को प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया।

निर्यात 26 प्रतिशत बढ़ा : हस्तशिल्प निर्यात 2010-11 में सालाना आधार पर करीब 26 प्रतिशत बढ़कर 2.3 अरब डॉलर रहा। लातिनी अमेरिका और अफ्रीकी देशों में मांग बढ़ने से निर्यात में वृद्धि हुई है। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के आंकड़ों के अनुसार, 2009-10 में निर्यात 1.8 अरब डॉलर था। निर्यातकों को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में भी निर्यात में तेजी बनी रहेगी।

ईपीसीएच के अनुसार, हमें उम्मीद है कि लातिनी अमेरिका तथा अन्य उभरते बाजारों में मांग बढ़ने से 2011-12 में निर्यात वृद्धि करीब 20 प्रतिशत होगी। देश के कुल हस्तशिल्प निर्यात में अमेरिका और यूरोप की हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत की है। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर CM पुष्कर सिंह धामी ने संभाला मोर्चा, सुधरने लगे हालात

लोकसभा चुनावों के संपन्न होते ही, एक्शन मोड में सीएम डॉ. मोहन यादव

स्वाति मालीवाल के एक्स अकाउंट से हटी केजरीवाल की फोटो, क्या AAP से हुआ मोहभंग?

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था

Petrol Diesel Prices: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल डीजल के नए भाव, जानें क्या हैं ताजा कीमतें