होंडा के संयंत्र में दूसरी पाली में भी काम शुरू

Webdunia
रविवार, 6 सितम्बर 2009 (17:55 IST)
लक्जरी कार बनाने वाली अग्रणी कंपनी होंडा सिएल कार्स इंडिया ने त्योहारी सीजन में माँग बढ़ने की संभावना के मद्देजनर अपने संयंत्र में दूसरी पाली में उत्पादन शुरू कर दिया है और कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ग्रेट होंडा फेस्ट शुरू करने की घोषणा की है जिसके तहत प्रति सप्ताह एक ग्राहक को एक कार मुफ्त में मिलेगी।

कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन) जनेश्वर सेन ने बताया कि ग्रेटर नोएडा स्थित संयंत्र में एक सितंबर से ही दूसरी पाली शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि होंडा सिटी की अभी तीन सप्ताह प्रतीक्षा अवधि चल रही है जिसे कम करने के उद्देश्य से दूसरी पाली शुरू की गई है।

उन्होंने बताया कि त्योहारों की कारों की आपूर्ति के लिए ग्राहकों ने अभी से बुकिंग शुरू कर दी है और इसमें धीरे-धीरे तेजी आ रही है। उन्होंने बताया कि होंडा की छोटी कार जैज की बिक्री भी बढ़ने लगी है और अगस्त में एक हजार जैज बिकी है। त्योहारों के दौरान इसकी माँग भी बढ़ने की संभावना है।

सेन ने बताया कि त्योहारों के दौरान ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ग्रेट होंडा फेस्ट 7 सितंबर से शुरू की जा रही है। इसमें कंपनी के सभी मॉडल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रति सप्ताह एक ग्राहकों को मुफ्त में उसकी कार मिलेगी। इसके अतिरिक्त अन्य उपहार भी दिए जाएँगे।

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

खिलचीपुर MLA के पोते ने इंदौर में दी जान, प्रेम प्रसंग का संदेह

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

MP के बहुचर्चित नर्सिग फर्जीवाड़े मामले में लाखों की रिश्वत लेकर कैसे CBI के अधिकारियों ने दागी कॉलेजों को दी क्लीन चिट?

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?