विदेश में भारतीय प्रबंधन छात्रों की माँग

Webdunia
ND

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री लार्ड मेघनाथ देसाई ने कहा है कि विदेशों में भारत के प्रबंधन स्कूलों के छात्रों की काफी माँग है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में वैश्वीकरण की तेज आँधी में प्रबंधन के छात्र देश के बाहर भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। एशिया पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के 13वें दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स के प्रोफेसर देसाई ने कहा कि सरकार को यहाँ के शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तकनीकी एवं प्रबंधन की शिक्षा के लिए पर्याप्त कॉलेज नहीं हैं। जिसके कारण काफी छात्रों को कम गुणवत्ता वाले संस्थानों में प्रवेश लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के प्रदर्शन के आधार पर ही उसे सरकारी सहायता अथवा अनुदान दिया जाना चाहिए। साथ ही इसका सर्वेक्षण प्रति वर्ष किया जाना भी जरूरी है।

देसाई ने भारतीय छात्रों से अपील की कि तकनीकी एवं प्रबंधन के छात्रों को परिपाटी से अलग हटकर कुछ करने की चाह रखनी चाहिए। इस दीक्षांत समारोह में एशिया पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक दिलीप कुमार बनर्जी ने कहा कि संस्थान प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करने की राह पर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि यहाँ के छात्र अकादमिक शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी कुछ नया करने का प्रयास कर रहे हैं। दीक्षांत समारोह को संस्थान के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। ( भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

CBSE Supplementary Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से

Gujarat Secondary Education Board 12th का रिजल्ट घोषित, कॉमर्स में टूटा रिकॉर्ड