विवि के विभागों की फीस में परिवर्तन

आधों ने बढ़ाई, आधों ने कम की

Webdunia
सोमवार, 3 अगस्त 2009 (11:00 IST)
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के टीचिंग डिपार्टमेंट की फीस में बदलाव हुआ है। जहाँ कुछ सेल्फ फायनेंस डिपार्टमेंट की फीस में बढ़ोतरी हुई है वहीं कुछ विभाग फीस कम भी कर रहे हैं। अगले सत्र से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों पर नई फीस लागू हो जाएगी।

बीते दिनों विवि ने सभी डिपार्टमेंट से फीस के बारे में प्रस्ताव माँगा था। कुछ सेल्फ फायनेंस विभागों ने जहाँ फीस बढ़ोतरी की माँग रखी थी वहीं कुछ डिपार्टमेंट ऐसे भी थे जिन्होंने फीस कम करने का प्रस्ताव सौंपा था। फीस के बारे में विभागों की ओर से आया यह प्रस्ताव तीन दिन पहले हुई विवि कार्यपरिषद की बैठक में रखा गया। कार्यपरिषद ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी।

बढ़त दस प्रतिशत तक

बढ़ी हुई फीस का सामना आईआईपीएस, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और एमफिल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को करना पड़ेगा। आईआईपीएस के विभिन्ना पाठ्यक्रमों में फीस वृद्धी का आँकड़ा दस प्रतिशत है। एमफिल की अवधि कम होने का असर फीस पर पढ़ा है। एमफिल में दो सेमेस्टर कम कर दिए गए हैं। इन दोनों सेमेस्टर की फीस का अंतर बचे सेमेस्टर में समायोजित कर फीस बढ़ा दी गई है। छठे वेतन आयोग का बोझ उठाने के लिए विभागों ने फीस वृद्धि का सहारा लिया है।

ग्रांट मिली तो कम हुई

11 वीं पंचवर्षीय योजना में यूजीसी की मेहरबानी से विद्यार्थियों की जेब को राहत मिलेगी। स्कूल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स, एवीआरसी जैसे वो तमाम डिपार्टमेंट जिन्हें यूजीसी से ग्रांट मिली है फीस कम कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के हर कोर्स में फीस कम होगी। वहीं कुछ डिपार्टमेंट चुनिंदा कोर्स में 5 से 10 फीसद तक फीस कम करेंगे।

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 96 फीसदी से ज्‍यादा छात्र रहे सफल

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

CBSE Supplementary Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से