अमला बने तीन हजारी

Webdunia
बुधवार, 29 अगस्त 2012 (12:35 IST)
FILE
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का नया रिकॉर्ड बनाया। अमला ने कल इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपनी 150 रन की पारी के दौरान 3000 रन पूरे किए।

दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 80 रन से जीता। यह एकदिवसीय मैचों में अमला की 57वीं पारी थी। वे सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्‍स के नाम पर था जो 69वीं पारी में 3000 रन तक पहुंचे थे।

रिचर्ड्‍स के बाद उनके हमवतन गोर्डन ग्रीनिज और दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान कोच गैरी कर्स्टन (दोनों 72 पारियां), भारत के विराट कोहली (75) तथा इंग्लैंड के ग्राहम गूच (76) और केविन पीटरसन (78) का नंबर आता है।

अमला ने अपना दसवां एकदिवसीय शतक पूरा किया और वे वन-डे में सबसे कम पारियों में दस शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया।

इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रन था जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2008 में बेनोनी में बनाया था। वे रिचर्ड्‍स, शेन वॉटसन और सनथ जयसूर्या के बाद चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 150 या इससे अधिक रन की पारी खेली। (भाषा)

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स