आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

Webdunia
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014 (22:41 IST)
FILE
बेंगलुरु। विवादों से घिरे इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बुधवार को होगी जिसमें भारत और विश्व के कुछ बड़े सितारों के अलावा नए खिलाड़ियों की भी बोली लगेगी।

लीग में भ्रष्टाचार पर न्यायमूर्ति मुद्गल समिति की रिपोर्ट भले ही खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी के लिए भले ही शर्मसार करने वाली हो, लेकिन इससे कल होने वाली नीलामी पर असर नहीं पड़ेगा, जिसमें 514 खिलाड़ी बिकेंगे।

उच्चतम न्यायालय को कल दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन सट्टेबाजी और टीम की सूचनाएं लीक करने में लिप्त थे। इससे चेन्नई सुपर किंग्स के इस लुभावनी लीग में बने रहने पर भी सवाल उठने लगे हैं। न्यायालय ने हालांकि नीलामी समय पर कराने की अनुमति दे दी है।

इंग्लैंड के विवादित बल्लेबाज केविन पीटरसन और भारतीय टीम से बाहर युवराज सिंह तथा वीरेंद्र सहवाग सबसे पहले नीलामी के लिए जाने वाले खिलाड़ियों में से होंगे। न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोरे एंडरसन पर भी सभी की नजरें होंगी जो 10वें सेट में 83वें नंबर पर हैं।

वहीं 219 नए खिलाड़ियों में से 169 भारतीय और 50 विदेशी हैं। आईपीएल के इतिहास में पहली बार नए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। क्रिकेटरों को आठ से दस के 53 सेटों में बांटा गया है। पहली सूची को मारकी वन या एमवन कहा गया है जिसमें कुछ बड़े नाम शामिल हैं। इनमें सहवाग, युवराज, पीटरसन, डेविड वॉर्नर, जैक कैलिस शामिल हैं।

मार्की खिलाड़ियों की दूसरी सूची या एम2 में न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम, ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी20 कप्तान जार्ज बेली, भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल हसी और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डेरेन सैमी जैसे खिलाड़ी हैं। पिछले वर्षों की तरह पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी का नाम आईपीएल सूची में नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के 28 सेट हैं।

भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में शतकों की तिकड़ी बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि काक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपरों (डब्ल्यूके1) की पहली सूची में जगह मिली है। उनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपए है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले एंडरसन को अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडरों (एएल2) के दूसरे सेट में 83वें नंबर पर रखा गया है।

एंडरसन को 83वें नंबर पर रखने से न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर के लिए ‘बोली की जंग’ देखने को मिल सकती है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है जिससे उसके पास काफी राशि होगी लेकिन एंडरसन का नंबर आने तक माना जा रहा है कि बाकी टीमों के पास भी चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स जितना पैसा ही बचेगा।

यह हैरानीभरा है कि एंडरसन का नाम अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडरों की शीर्ष सूची में नहीं है जिसमें पठान बंधुओं.. इरफान और यूसुफ को बांग्लादेश के साकिब अल हसन, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और अब ब्रिटिश पासपोर्ट धारक अजहर महमूद के साथ रखा गया है।

सेट नंबर 25 में भारत के ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और इस सेट में केदार जाधव, उन्मुक्त चंद और विजय जोल जैसे खिलाड़ियों के लिए बड़ी बोली लग सकती है। इन खिलाड़ियों का आधार मूल्य 10 लाख से 30 लाख रुपए के बीच तय किया गया है। जम्मू एवं कश्मीर के ऑलराउंडर परवेज रसूल को सेट नंबर 27 में हिमाचल प्रदेश के ॠषि धवन के साथ रखा गया है जो रणजी सत्र में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।

अधिकांश शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन किया है। टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा का आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपए है और वह नीलाम होने वाले खिलाड़ियों की सूची में 18वें खिलाड़ी हैं।

विशेषज्ञ बल्लेबाजों की सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं जिसमें फार्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (एक करोड़ रुपए), ब्रैड हाज (दो करोड़ रुपए), इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ और न्यूजीलैंड के रोस टेलर अहम हैं। स्टार तेज गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल शीर्ष ड्रॉ में हैं। उनका आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपए है।

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (दो करोड़ रुपए), भारत के भुवनेश्वर कुमार (डेढ़ करोड़), प्रवीण कुमार (दो करोड़) और अशोक डिंडा (एक करोड़) शामिल हैं।

उमेश यादव (एक करोड़) और आर विनय कुमार (डेढ़ करोड़) को भी अच्छी राशि मिलने की उम्मीद है क्योंकि भारत के पास ऐसे काफी तेज गेंदबाज नहीं है जो छोटे प्रारूप में जरूरतों को पूरा करते हों। (भाषा)

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

IPL 2024 में अपने प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा माथापच्ची करने का कोई फायदा नहीं

SRH vs PBKS : पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर होगी हैदराबाद की नजर

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच ने बताया हूटिंग का हार्दिक पंड्या पर किस तरह असर पड़ा