आईपीएल से बीसीसीआई का मुनाफा दोगुना हुआ

Webdunia
गुरुवार, 23 जनवरी 2014 (18:49 IST)
FILE
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग के 2013 में हुए छठे टूर्नामेंट से 2012 में हुए 5वें टूर्नामेंट की तुलना में लगभग दोगुना मुनाफा हुआ है।

बीसीसीआई की वित्त समिति ने मंगलवार को चेन्नई में बैठक करके सदस्यों को मौजूदा वित्त वर्ष के विभिन्न वित्तीय पहलुओं से अवगत कराया। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि आईपीएल-6 से बीसीसीआई को 385 करोड़ 36 लाख रुपए का मुनाफा हुआ जबकि 2012 में यह मुनाफा 174 करोड़ 73 लाख रुपए था।

वित्त समिति के एक सदस्य ने गुरुवार को कहा कि ऑडिट खातों के मुताबिक बीसीसीआई के आईपीएल से होने वाले मुनाफे में 210 करोड़ का इजाफा हुआ है। यह भी गौर किया गया कि पिछले साल विभिन्न मान्यता प्राप्त इकाइयों को 32 करोड़ रुपए मिले।

श्रीनिवासन ने साथ ही वित्त समिति को बताया कि वे आईसीसी की बोर्ड बैठक में वैश्विक संस्था के राजस्व में भारत के अधिक हिस्से की दावेदारी पेश करेंगे और मंगलवार को इस मामले में कार्यसमिति की स्वीकृति लेंगे। यह भी पता चला है कि बीसीसीआई पर कर के रूप में 550 करोड़ रुपए का बोझ है, क्योंकि उसे दी गई छूट वापस ले ली गई है। बोर्ड ने विभिन्न पंचाट में छूट के लिए अपील की है और उसे फैसले का इंतजार है।

वित्त समिति ने साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान अजित वाडेकर के 5 लाख 33 हजार रुपए के चिकित्सा बिल को भी स्वीकृति दी। बंगाल के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के मेडिकल बिल भी पास किए गए। (भाषा)

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

ICC T20I World Cup का लुत्फ ऊठा पाएंगे बधिर और दृष्टिबाधित भारतीय फैंस

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

Paris Olympics में मनिका बत्रा और शरत कमल करेंगी भारतीय महिला और पुरुष टीम की अगुवाई

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच