इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 34 रन से हराया

Webdunia
गुरुवार, 6 जून 2013 (14:52 IST)
FILE
नाटिंघम। इयान बेल के अर्धशतक तथा आखिरी क्षणों में इयोन मोर्गन और जोस बटलर की तूफानी पारियों से इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां न्यूजीलैंड को 34 रन से मात दी।

न्यूजीलैंड ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर पहले ही श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी, इस तरह उसने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

मैन ऑफ द मैच बटलर को सनत जयसूर्या के 1996 में सिंगापुर में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए 17 गेंद के वनडे में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए इंग्लैंड की पारी में अंतिम गेंद पर 1 छक्के की जरूरत थी, लेकिन वे टिम साउथी की गेंद पर केवल 2 रन ही बना सके। बटलर ने केवल 16 गेंद पर नाबाद 47 रन ठोके जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

इंग्लैंड ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट पर 287 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 253 रन पर सिमट गई। रास टेलर ने 71, मार्टिन गुप्टिल ने 38 तथा नाथन मैकुलम और कायले मिल्स ने 28-28 रन की पारी खेली।

इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कप्तान एलिस्टेयर कुक (शून्य) का विकेट जल्द गंवा दिया लेकिन इसके बाद बेल ने 82 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल है। मोर्गन ने 40 गेंद पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए जबकि इन दोनों ने आखिरी 3 ओवरों में 64 रन बनाए।

इनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट (37), जो रूट (33) और रवि बोपारा (28) ने भी उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मिशेल मैकक्लीनगन ने 54 रन देकर 3 विकेट लिए। (भाषा)

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

राजस्थान ने बैंगलूरू को 4 विकेटों से हराकर बनाई क्वालिफायर 2 में जगह

8 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली बने IPL के पहले बल्लेबाज

बैंगलूरू के बल्लेबाज ढहे राजस्थानी रजवाड़ों के सामने, नहीं आया एक भी 50

IPL PLayoffs में विराट कोहली के फ्लॉप होने का सिलसिला जारी, चहल ने किया चलता

राजस्थान ने टॉस जीतकर बेंगलुरु के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)