एशेज से लौट आएगी टेस्ट की बहार

Webdunia
गुरुवार, 28 मई 2009 (22:38 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ट्‍वेंटी-20 को इस खेल का आकर्षक और रोमांचक प्रारूप करार देते उम्मीद जताई कि टेस्ट क्रिकेट पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा तथा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जुलाई से होने वाली एशेज श्रृंखला से पाँच दिनी मैचों की बहार लौट आएगी।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने कहा ‍कि इसमें कोई शक नहीं कि ट्‍वेंटी-20 आकर्षक रोमांचक और जल्दी परिणाम देने वाला है तथा दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं लेकिन दर्शक टेस्ट मैचों को भी चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच विशेषकर चेन्नई मैच ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के बीच श्रृंखला का क्रिकेट प्रेमियों ने पूरा लुत्फ उठाया और मुझे विश्वास है कि जब एशेज लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहेगी और दर्शका उसका भरपूर मजा लेंगे।

दक्षिण अफ्रीका में हाल में खेली गई इंडियन प्रीमियर लीग को मिली अपार सफलता और इंग्लैंड में होने वाली ट्‍वेंटी-20 विश्व चैम्पियनशिप को देखते कयास लगाये जा रहे हैं कि यह छोटा प्रारूप टेस्ट और एकदिवसीय मैचों पर हावी हो सकता है।

टेस्ट मैचों में दर्शकों की घटती संख्या पर पिछले साल आईसीसी ने चिंता जताई थी और अब भी उसका मानना है कि ट्‍वेंटी-20 को घरेलू स्तर पर ही अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए। लोर्गट ने खुलासा किया कि आईसीसी में एक वर्ग ट्‍वेंटी-20 को सीमित करने के पक्ष में है।

उन्होंने कहा कि आईसीसी ने ट्‍वेंटी-20 को कभी प्रदर्शनी मैच की तरह नहीं माना लेकिन दो देशों के बीच श्रृंखला में ट्‍वेंटी-20 मैचों को लेकर बातचीत चल रही है। एक वर्ग का मत है कि ट्‍वेंटी-20 को सीमित किया जाना चाहिए।

लोर्गट ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाना चाहिए जबकि घरेलू स्तर पर इस खेल को बढ़ावा देने के लिए ट्वेंटी-20 का उपयोग किया जा सकता है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने दिया पाकिस्तान बोर्ड को आदेश, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट

अंशुल कंबोज ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज