ऑस्ट्रेलिया को सुधार की जरूरत:पोंटिंग

Webdunia
सोमवार, 8 जून 2009 (10:08 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि उनकी टीम को आईसीसी विश्व ट्वेंट ी-20 के शुरुआती मैच में वेस्टइंडीज के हाथों मिली सात विकेट की शिकस्त के बाद अपने खेल में हर हाल में सुधार करना होगा।

हालाँकि यह परिणाम मेजबान इंग्लैंड को नीदरलैंड से मिली चार विकेट की शिकस्त के उलटफेर की तरह नहीं था लेकिन निश्चित रूप से इसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी। इससे ऑस्ट्रेलिया को अगर सुपर आठ के दूसरे चरण में पहुँचना है तो उसे ग्रुप 'स ी' में प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका को हराना ही होगा।

पोंटिंग ने कहा कि अगर हम यहाँ शुरू में बाहर हो जाते हैं तो हम दो हफ्ते के लिए लिसेस्टर में होंग े, लेकिन यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा।

जुलाई में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट श्रृंखला खेलनी है, लेकिन अगर वह श्रीलंका के खिलाफ भी शनिवार जैसा प्रदर्शन जारी रखता है तो वह इंग्लैंड मिडलैंड्स में काफी समय बिता सकेगा।

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल ने 50 गेंद में 88 रन की पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने चार ओवर शेष रहते 169 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही बैकफुट पर आ गई क्योंकि जेरोम टेलर ने शेन वॉटसन और पोंटिंग को शून्य पर पैवेलियन भेज दिया था।

पोंटिंग ने ओवल में कहा कि हमें सोमवार को हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। वे हमसे तेज थे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी पारी के शुरुआती दो विकेट गँवा दिए थे और उन्होंने हमारी गेंदबाजी के पहले ओवर में काफी रन बटोरे।

पोंटिंग के अनुसार मैंने सोचा कि 169 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी होगा अगर हम नई गेंद से शुरू में विकेट चटका लेंगे, लेकिन उन्होंने हमारी गेंदबाजी की धज्जियाँ उड़ाते हुए शुरू में कुछ चौके जड़े और अपनी लय को बरकरार रखा।

गेल और एंड्रे फ्लेचर (53) ने शुरुआती विकेट के लिए 133 रन की भागीदारी निभाकर मैच ऑस्ट्रेलिया से हाथों से छीन लिया। यह ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे तेज भागीदारी भी है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

शतक चूके शुभमन पर INDvsNZ टेस्ट सीरीज में पहली बार भारत ने ली पहली पारी की बढ़त

शुभमन गिल और ऋषभ पंत की साझेदारी ने दूसरे दिन के पहले सत्र में कराई भारत की वापसी

दिवाली के तोहफे के रूप में रोहित और विराट ने कीवी टीम को भेंट किए अपने विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जड़ेजा को दी महेंद्र सिंह धोनी से चौगुनी रकम

हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन्स के कप्तान बरकरार, रोहित शर्मा को किया रीटेन