ऑस्ट्रेलिया को हराने का सपना टूटा: कॉलिंगवुड

Webdunia
गुरुवार, 11 जून 2009 (19:17 IST)
श्रीलंका से हारकर ऑस्ट्रेलिया के आश्चर्यजनक रूप से विश्व ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड का कंगारुओं को एशेज सिरीज से पहले हराने का सपना टूट गया है।

कॉलिंगवुड एशेज सिरीज में वर्ष 2005 की तरह इस बार भी ट्‍वेंटी-20 की सफलता का प्रभाव बरकरार रखना चाहते थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो जाने के कारण उनकी इस योजना पर पानी फिर गया।

हालाँकि इंग्लैंड के लिए विश्व ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना आसान नहीं होगा क्योंकि इसके लिए उसे भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना होगा। इसके बावजूद कॉलिंगवुड को इस बात का पूरा भरोसा है कि उनकी टीम सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने में सफल होगी।

कॉलिंगवुड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया निश्चित रूप से ट्‍वेंटी- 20 टूर्नामेंट से बाहर होने से खोए अपने आत्मविश्वास को किसी भी प्रकार दोबारा हासिल करने का पूरा प्रयास करेगा।

अब देखना है कि इसके लिए वह अपने खेल में किस तरह के सुधार करती है, लेकिन कुछ भी हो ऑस्ट्रेलिया के विश्व ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण हमने उसे एशेज सिरीज से पहले से हराने का मौका गँवा दिया।

उन्होंने कहा कि हम अभी तक उम्मीदों के अनुरूप इस टूर्नामेंट में सफल रहे हैं। हम एक कठिन ग्रुप में हैं। इसलिए हमें सेमीफाइनल तक पहुँचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी और इसे लेकर हम काफी उत्साहित भी हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका सबसे मजबूत टीम के रूप में उभरी है।

हालाँकि किसी भी टीम को हराना नामुमकिन नहीं है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कोच टिम निल्सन ने टीम को एशेज सिरीज के लिए तैयार करने के लिए और अभ्यास मैचों के आयोजन की जरूरत बताई है।

उन्होंने बताया कि टेस्ट टीम के अन्य खिलाड़ियों के समय से इंग्लैंड नहीं पहुँचने के कारण पहले 16 जून से निर्धारित मैच अब 24 जून से होंगे। इसके अलावा और मैच भी आयोजित किए जाएँगे।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमारे पास क्रिकेट खेलने का पर्याप्त समय है, लेकिन टेस्ट मैच शुरू होने के बाद हमारे खिलाड़ियों को समय नहीं मिलेगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच