ऑस्ट्रेलिया ने मैच के साथ सिरीज जीती

Webdunia
शनिवार, 2 मई 2009 (11:11 IST)
- वेबदुनिया न्यूज
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को 8 विकेट से जीतने के साथ ही पाँच वनडे मैचों की सिरीज अपने नाम कर ली है। 35 रन देकर 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंगर को 'मैच ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

पाकिस्तान की टीम 48. 4 ओवरों में 197 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की पारी में अहमद शहजाद ने 43, शाहिद अफरीदी ने 40 और मिस्बाह उल हक ने 34 रनों का योगदान दिया। बॉलिंगर ने 7.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेड हैडिन 0 और एमजे नॉर्थ (1) के विकेट खोकर 44.2 ओवर में 200 रन बनाकर मैच जीत लिया। माइकल क्लार्क 100 और वॉटसन 85 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के बीच 197 रनों की भागीदारी निभाई गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गिरने वाले दोनों विकेट शोएब अख्तर के खाते में गए। हैडिन को उन्होंने कामरान अकमल के हाथों कैच करवाया, जबकि नॉर्थ को पगबाधा आउट किया।

पाँच वनडे मैचों की सिरीज में इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे था और प‍ाकिस्तान को सिरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी था, लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

इस डे-नाइट मैच में पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसके बल्लेबाज तेज पारी खेलने के फेर में आउट होते चले गए।

अहमद शहजाद (43) के अलावा मिस्बाह उल हक ने 34 और शोएब मलिक ने 27 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज सलमान बट केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए जबकि कप्तान यूनिस खान केवल 7 रन ही बना सके। कामरान अकमल केवल एक रन ही बना पाए।

बाद में शाहिद अफरीदी ने 40 रन की पारी खेलकर स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे।

चौथे वनडे मैच का ऑनलाइन स्कोर कार्ड

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में फील्डिंग की खामियों को दूर करने उतरेगा भारत

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

शुभमन का शानदार कैच पकड़ने वाले मार्श स्लिप्स में रहते हैं घबराए हुए (Video)

दर्द से कराह रहे थे मोहम्मद सिराज फिर भी टीम इंडिया के लिए जारी रखी गेंदबाजी

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े