किंग्स इलेवन पंजाब की 2 रन से रोमांचक जीत

कोलकाता नाइटराडर्स जीत की हैट्रिक से चूका

Webdunia
सोमवार, 16 अप्रैल 2012 (01:16 IST)
PTI
किंग्स इलेवन पंजाब ने पीयूष चावला (18 रन पर तीन विकेट) और भार्गव भट्ट (24 रन पर दो विकेट) की अनुशासित गेंदबाजी से 134 रन के स्कोर का बचाव करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 रन से हराया।

इस हार से शाहरुख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई और उनके गेंदबाज सुनील नारायण का पांच विकेट का शानदार प्रदर्शन भी टीम के काम नहीं आ सका।

नारायण के पांच विकेट झटकने से किंग्स इलेवन पंजाब बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी जो इतना चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं था लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके कोलकाता कोलकाता नाइटराइडर्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 132 रन ही बनाने दिए।

पिछले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराने वाली केकेआर ने हालांकि अपने सलामी बल्लेबाज जैक कैलिस (1) का विकेट जल्दी ही खो दिया लेकिन टीम 11वें ओवर तक दो विकेट पर 72 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी।

किंग्स इलेवन पंजाब के चावला ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन और भट्ट ने 24 रन देकर दो विकेट जबकि दिमित्रि मास्करेन्हास और हरमीत सिंह ने क्रमश: 34 और 27 रन देकर एक एक विकेट हासिल किया और टीम को जीत दिलाई।

केकेआर को अंतिम दो ओवर में 13 रन चाहिए थे लेकिन देवव्रत दास (नाबाद 35, 23 गेंद में तीन चौके और एक छक्का) और रेयान टेन डोऐश (11, 14 गेंद में एक चौके से) 19वें ओवर में केवल चार रन ही जुटा सके जिससे अब टीम को जीत के लिए छह गेंद में 9रन की जरूरत थी।

हरमीत सिंह के आखिरी ओवर की शुरू की दो गेंद पर दो रन बने, तीसरी गेंद पर डोएशे बोल्ड हो गए। रजत भाटिया (नाबाद 3) क्रीज पर उतरे और चौथी गेंद पर दो रन और पांचवीं गेंद पर एक रन बना। इससे अंतिम गेंद में चार रन की दरकार थी, लेकिन इसमें केवल एक रन ही बन पाया।

कप्तान गौतम गंभीर ने 22 (13 गेंद में चार चौके), विकेटकीपर मानविंदर बिस्ला ने 27 (25 गेंद में एक चौका और एक छक्का) और मनोज तिवारी ने 20 (27 गेंद में एक चौका) रन बनाए लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरना टीम को हार से नहीं बचा सका।

इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज सुनील नारायण की गेंदों को नहीं समझ सके जिससे त्रिनिदाद के इस स्पिनर ने चार ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट चटकाकर नायाब प्रदर्शन किया। इससे नारायण ने यह भी साबित कर दिया कि केकेआर ने उसे 7 लाख डॉलर की राशि में क्यों खरीदा था।

त्रिनिदाद के इस स्पिनर को तीसरे ओवर में लगाया गया जिसके बाद उन्होंने गिलक्रिस्ट (5) और फार्म में चल रहे शान मार्श (1) को दो ओवर में पैवेलियन भेज दिया।

गिलक्रिस्ट और उनके सलामी जोड़ीदार मंदीप सिंह ने सकारात्मक शुरुआत की, इन दोनों ने दो ओवर में बिना विकेट गंवाए 14 रन बना लिए थे लेकिन नारायण का स्पैल (दो ओवर में पांच रन पर दो विकेट) उन्हें काफी महंगा पड़ा क्योंकि इससे उनका स्कोर 4.2 ओवर में दो विकेट पर 21 रन हो गया।

गिलक्रिस्ट ने इस ऑफ स्पिनर की गेंद को मैदान से बाहर करने की कोशिश की लेकिन शॉर्ट कवर पर खड़े मनोज तिवारी ने आसान कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया।

इन दोनों के आउट होने से किंग्स इलेवन पंजाब की रन गति भी धीमी हो गई लेकिन मंदीप सिंह ने जयदेव उनादकट के ओवरों में काफी रन जुटाए। कैलिस ने अपने पहले तीन ओवर में 11 रन दिए थे लेकिन आखिरी ओवर में वह 19 रन गंवा बैठे।

रजत भाटिया ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 14 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये जिससे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी अच्छी भागीदारी नहीं बना सके। नारायण ने 18वें ओवर में दो विकेट हासिल किए।

पॉल वल्थाटी की जगह पारी का आगाज करने उतरे मंदीप सिंह किंग्स इलेवन की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे, उन्होंने 34 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 38 रन बनाए। उन्होंने डेविड हसी (32 रन, 31 गेंद में एक चौका और एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की अहम साझेदारी भी निभाई। (भाषा)

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

KKR vs SRH : Shahrukh Khan मैच के बाद हुए अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती

'मैं तो अपनी टीम बनाऊं', महेंद्र सिंह धोनी ने पोस्ट लिखकर सबको हैरत में डाला

Virat Kohli की सुरक्षा को गंभीर खतरा, अहमदाबाद में मिली धमकी, 4 गिरफ्तार

बाबर के सामने इस पाक कीपर ने पोंछा डॉलर से पसीना, वीडियो हुआ वायरल

बड़े मैचों के हीरो हैं Mitchell Starc, पैसा वसूल परफॉरमेंस देकर गौतम गंभीर का सीना किया चौड़ा