कैमरे ने पहचाना वूल्मर का संदिग्ध हत्यारा

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (20:35 IST)
विष परीक्षण रिपोर्ट में बॉब वूल्मर के शरीर में जहर के अंश मिलने और होटल से मिली सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान के दावे से पाकिस्तानी कोच की हत्या का रहस्य और गहरा गया है।

ब्रिटेन के कुछ अखबारों ने कहा है कि विष परीक्षण के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के शरीर में जहर मिला है। एक दैनिक ने दावा किया है कि वूल्मर को एकोनाइट जहर दिया गया। जबकि एक अन्य अखबार ने कहा कि उनके शरीर में नशीले पर्दाथों के अंश पाए गए।

द सन ने वरिष्ठ पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि हम पूरी तरह से निश्चित हैं कि उन्हें जहर दिया गया। पाकिस्तान में पहले भी हत्याओं में एकोनाइट का इस्तेमाल हो चुका है यह तथ्य काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

एकोनाइट को वोल्फस्बेर्नं के नाम से भी जाना जाता है और हत्या करने के लिए यह अचूक साबित होता है। पाकिस्तान में कई जाने-माने लोगों की हत्या में इस जहर का इस्तेमाल हो चुका है।

वोल्फस्बेन का जिक्र हैरी पोटर एंड फिलोस्फर्स स्टोन में भी किया गया है। दूसरी तरफ टेलीग्रॉफ के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि हत्या में एकोनाइट का इस्तेमाल हुआ है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या